scorecardresearch
 

CAA पर छात्रों को PAK जाने की धमकी देता था टीचर, स्कूल ने किया सस्पेंड

सरकारी स्कूल का एक टीचर नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर छात्रों को पाकिस्तान जाने की धमकी देता था. अभिभावकों की शिकायत के बाद स्कूल प्रबंधन ने उसे सस्पेंड कर दिया है.

Advertisement
X
सीएए के खिलाफ देशभर में हो रहे प्रदर्शन (PTI)
सीएए के खिलाफ देशभर में हो रहे प्रदर्शन (PTI)

  • गर्ल्स सेकेंडरी में बड़ी संख्या में मुस्लिम छात्र
  • हिंदी का टीचर और बॉयोलॉजी पढ़ाया करता
  • शिकायत के बाद स्कूल प्रबंधन ने की कार्रवाई

केरल के एक सरकारी स्कूल का टीचर नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर छात्रों को पाकिस्तान जाने की धमकी देता था. अभिभावकों की शिकायत के बाद स्कूल प्रबंधन ने उसे सस्पेंड कर दिया है. मामला कोडुन्गल्लुर के गर्ल्स सेकेंडरी स्कूल का है.

टीचर का नाम कलेशन केके है और वो हिंदी पढ़ाता है. स्कूल में बड़ी संख्या में मुस्लिम छात्र पढ़ते हैं. स्कूल प्रबंधन के अनुसार, यह अकेला मामला नहीं है. एक अभिभावक ने आरोप लगाया कि शिक्षक ने छात्रों से सीएए को लेकर कई बार अपमानजनक तरीके से बात की.

टीचर के खिलाफ कई शिकायत

स्कूल प्रबंधन के अनुसार यह ऐसी कोई पहली घटना नहीं था. एक अभिभावक की ओर से आरोप लगा गया कि शिक्षक बार-बार छात्रों से सीएए के बारे में अपमानजनक तरीके से बात करता था. पीटीएम बैठक के दौरान भी कई माता-पिता ने ऐसी ही शिकायतें दर्ज कराई.

Advertisement

पैरेंट्स की ओर से यह भी शिकायत की गई कि हिंदी शिक्षक होने के बावजूद, वह बॉयोलॉजी पढ़ाता है और जानबूझकर यौनिक टिप्पणी किया करता था. टीचर के अनुशासनहीनता और गंभीर आचरण के कारण उसे निलंबित कर दिया गया है.

टीचर के बारे में कोर्ट में काम करने वाले एक मुस्लिम पैरेंट ने शिकायत की थी.

Advertisement
Advertisement