केरल के कांग्रेसी नेता टीएच मुस्तफा ने लोकसभा चुनावों में औंधे मुंह गिरी कांग्रेस के लिए युवराज राहुल गांधी पर लाल पीले हुए. उन्होंने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि वो जोकर हैं.
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य मुस्तफा ने उनके नेतृत्व क्षमता की जमकर आलोचना की. पत्रकारों से बातचीत में मुस्तफा ने कहा कि कांग्रेस आज जिस कगार पर खड़ी है, उसके लिए राहुल गांधी जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को अब पार्टी से इस्तीफा दे देना चाहिए. यदि वो रिजाइन नहीं करते हैं तो उन्हें सैक कर दिया जाना चाहिए.
मुस्तफा ने कहा कि राहुल गांधी का व्यवहार एक जोकर जैसा है. मुस्तफा ने आरोप लगाया कि राहुल कंप्यूटर, इंटरनेट और कुछ खास लोगों के बीच उलझे रहे, जिसका नतीजा यह हुआ कि कांग्रेस को जबरदस्त हार झेलनी पड़ी. उधर, कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने मुस्तफा के बयान की तीखी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि यह बयान हताशा में दिया गया है.
अल्वी ने मीडिया को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें इस तरह के बयानों को ज्यदा तवज्जो नहीं देनी चाहिए.
राहुल गांधी को होना चाहिए नेता प्रतिपक्ष: दिग्विजय सिंह
एक तरफ जहां चुनावों में हार के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को सजा देने की कुछ नेता बात कर रहे हैं वहीं कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह उन्हें सम्मानित करने की बात कर रहे हैं. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बना दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि राहुल चाहते हैं कि वो कांग्रेस का नेतृत्व करें तो वो ऐसा कर सकते हैं. मैं मानता हूं कि वो एक मजबूत नेता हैं और उन्हें संसद में नेता प्रतिपक्ष होना चाहिए.