scorecardresearch
 

केरल में ऐसे त्योहार की धूम है, जिसके बारे में आपने सुना भी नहीं होगा

केरल में रविवार को पाम संडे (खजूर रविवार) के मौके पर चर्च में काफी चहल-पहल देखी गई. ईसाई समुदाय प्रभु ईसा मसीह के जेरूसलम में कदम रखने की खुशी में एक-दूसरे को खजूर और नारियल की पत्तियां बांटकर बहुत श्रद्धा भाव के साथ पाम संडे मनाता है.

Advertisement
X
फिलीपींस में भी धूमधाम से मनाया गया 'पाम संडे'
फिलीपींस में भी धूमधाम से मनाया गया 'पाम संडे'

केरल में रविवार को पाम संडे (खजूर रविवार) के मौके पर चर्च में काफी चहल-पहल देखी गई. ईसाई समुदाय प्रभु ईसा मसीह के जेरूसलम में कदम रखने की खुशी में एक-दूसरे को खजूर और नारियल की पत्तियां बांटकर बहुत श्रद्धा भाव के साथ पाम संडे मनाता है.

...तो नहीं बढ़ेगी केरल की आबादी

माना जाता है कि प्रभु यीशु ने गुड फ्राइडे से पहले जब जेरूसलम में अपना पहला कदम रखा था, तो वहां के लोगों ने उनकी राह में सम्मान स्वरूप खजूर की पत्तियां बिछाई थीं. ईसाई समुदाय के लोग रविवार से अगले एक हफ्ते तक धार्मिक जश्न मनाएंगे. 5 अप्रैल को ईस्टर तक यह जश्न जारी रहेगा. इस दौरान ज्यादातर ईसाई लोग शाकाहार को तव्वजो देते हैं और दिन में कम से कम दो बार चर्च जाते हैं.

लगभग 3.30 करोड़ जनसंख्या वाले केरल में लगभग एक-चौथाई आबादी ईसाइयों की है. शहर की चर्च की कमिटी के अध्यक्ष प्रियन जोसेफ ने कहा, 'मुझे कल नारियल के पेड़ से हरी-पीली पत्तियां तुड़वाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. मुझे इस काम के लिए उस आदमी को 500 रुपये देने पड़े.'

-इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement