scorecardresearch
 

केजरीवाल का ट्वीट- कुमार विश्वास मेरा छोटा भाई, दोनों को कोई अलग नहीं कर सकता

अरविंद केजरीवाल और कुमार विश्वास के रिश्तों में दरार की खबरों के बीच केजरीवाल ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. अरविंद केजरीवाल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, "कुमार मेरा छोटा भाई है. कुछ लोग हमारे बीच दरार दिखा रहे हैं

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल और कुमार विश्वास
अरविंद केजरीवाल और कुमार विश्वास

अरविंद केजरीवाल और कुमार विश्वास के रिश्तों में दरार की खबरों के बीच केजरीवाल ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. अरविंद केजरीवाल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'कुमार मेरा छोटा भाई है. कुछ लोग हमारे बीच दरार दिखा रहे हैं, ऐसे लोग पार्टी के दुश्मन हैं! वो बाज़ आएं. हमें कोई अलग नहीं कर सकता'. गौरतलब है कि पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान ने कुमार विश्वास पर पार्टी तोड़ने की साजिश करने का आरोप लगाया था.

पार्टी के काम पर उठाए थे सवाल
दरअसल पंजाब विधानसभा चुनाव और दिल्ली के नगर निगम चुनाव में मिली हार के बाद पार्टी के कई मेंबर्स के बीच मनमुटाव की खबर सामने आई थी. पार्टी के बड़े नेता कुमार विश्वास ने आज तक से खास बातचीत में पार्टी के काम करने के तरीकों पर सवाल उठाया था और चुनाव में हार के लिए पार्टी के रणनीतियों को ही जिम्मेदार बताया था. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे लेकिन केजरीवाल कुमार विश्वास के सब कुछ ठीक नहीं है. उन तमाम कयासों पर जवाब देते हुए केजरीवाल ने ट्विटर पर सफाई दी कि उनके और विश्वास के बीच रिश्ते बेहतर हैं.

पार्टी तोड़ने का लगा था आरोप

'आज तक' से एक्सक्लूसिव बातचीत में विधायक अमानतुल्ला खान ने कुमार विश्वास पर तीन बड़े आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि केबिनेट मंत्री के घर मे चार विधायकों की बैठक हुई थी. वहीं कुमार विश्वास बीजेपी के इशारे पर पंजाब और एमसीडी के चुनाव में कैम्पेन करने नही आए थे. साथ ही टिकट बंटबारे में कुमार विश्वास मौजूद थे, लेकिन अब सवाल उठाकर एक षड्यंत्र रचा जा रहा है. अमानतुल्लाह खान ने दावा किया कि वो कुमार विश्वास के संपर्क कर रहे विधायकों का नाम जल्द ही साझा करेंगे और ज़रूरत पड़ी तो पार्टी नेतृत्व को चिट्ठी भी लिखेंगे. अमानत का मानना है कि कुमार विश्वास को पब्लिक की बजाय पीएसी में बात रखनी चाहिए थी और ईवीएम पर पार्टी के उलट बयान नही देना चाहिए था."

Advertisement

सोशल मीडिया पर खुलकर सामने आई थी दरार

सोशल मीडिया पर पार्टी के कई समर्थक केजरीवाल और कुमार विश्वास के बीच दरार को खुलकर सामने ला रहे थे. वही पार्टी के बीच नेतृत्व में बदलाव को लेकर भी मांगो उठने लगी थी. ऐसे में केजरीवाल का बयान विश्वास पर उनके बीच दरार को कम करने की एक बड़ी कोशिश है.

Advertisement
Advertisement