scorecardresearch
 

फेडरल फ्रंट की कवायद में ममता से मिले KCR, बोले-अच्छी खबर का इंतजार करिए

हाल में संपन्न विधानसभा चुनावों के बाद आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक गोलबंदी तेज हो गई है. जहां एक तरफ केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने के लिए महागठबंधन का विस्तार हो रहा है, वहीं फेडरल फ्रंट की कवायद को लेकर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव भी निकले हैं.

Advertisement
X
ममता बनर्जी और के चंद्रशेखर राव (फोटो-ट्विटर/@trspartyonline)
ममता बनर्जी और के चंद्रशेखर राव (फोटो-ट्विटर/@trspartyonline)

तेलंगाना विधानसभा चुनाव में मिली अभूतपूर्व सफलता के बाद मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) अपने लिए राष्ट्रीय राजनीति में भूमिका तलाश रहे हैं. इसकी क्रम में आगामी लोकसभा चुनाव से पहले गैर बीजेपी-गैर कांगेस गठबंधन यानी 'फेडरल फ्रंट' की कवायद में केसीआर ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. इस मौके पर केसीआर ने कहा कि यह कोई छोटा काम नहीं है, सही समय और अच्छी खबर का इंतजार कीजिए. 

फेडरल फ्रंट की कवायद को लेकर कोलकाता पहुंचे तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद कहा कि उन्होंने कल से यह शुरुआत की है. हमने राष्ट्रीय राजनीति के मुद्दों पर चर्चा की और हमारी चर्चा आगे भी जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि गैर कांग्रेस फ्रंट उनका मिशन है. मैं अपने प्रयास आगे भी जारी रखूंगा. यह कोई छोटा काम नहीं है, सही समय और अच्छी खबर का इंतजार करिए.

Advertisement

गौरतलब है कि केसीआर ने रविवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल के अध्यक्ष नवीन पटनायक से मुलाकात की थी, जिसके बाद उन्होंने कहा था कि नवीन पटनायक भी राष्ट्रीय राजनीति में बदलाव के इच्छुक हैं और दोनों की मुलाकात सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ी है. ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद केसीआर दिल्ली रवाना होंगे. जहां वे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती से मुलाकात करेंगे.

अपने दिल्ली प्रवास के दौर केसीआर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर तेलंगाना के मुद्दों पर चर्चा भी करेंगे. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री केसीआर अगले कुछ दिनों तक अलग-अलग राज्यों के गैर कांग्रेस, गैर बीजेपी नेताओं से मिलेंगे और उन्हें फेडरल फ्रंट और क्षेत्रीय दलों की एकता को लेकर समझाने का प्रयास करेंगे. उन्होंने अपने दौरों के लिए एक विशेष विमान किराये पर लिया है जिसका खर्च उनकी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति वहन करेगी.

Advertisement
Advertisement