scorecardresearch
 

पुणे धमाके में बम रखने वाला आतंकवादी बशीर अहमद गोगलू गिरफ्तार

पुणे धमाके में बम रखने वाला आतंकवादी बशीर अहमद गोगलू को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस की पूछताछ में आतंकी ने बड़ा खुलासा किया है. उसने बताया कि मुंबई में भी तीन जगहों पर ब्लास्ट की योजना थी. यह आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़ा है.

Advertisement
X
पुणे ब्‍लास्‍ट आतंकी गिरफ्तार
पुणे ब्‍लास्‍ट आतंकी गिरफ्तार

पुणे धमाके में बम रखने वाला आतंकवादी बशीर अहमद गोगलू को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस की पूछताछ में आतंकी ने बड़ा खुलासा किया है. उसने बताया कि मुंबई में भी तीन जगहों पर ब्लास्ट की योजना थी. यह आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़ा है.

पुलिस ने बताया कि बशीर गोगलू ने दावा किया था कि वह और उसके तीन साथी 10 जून को पुणे में हुए विस्फोट से जुड़े हैं. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आजाद मैदान पुलिस के अनुसार मुंबई पुलिस मुख्यालय के पास स्थित विशेष प्रकोष्ठ के कार्यालय पहुंच कर बशीर ने कल खुद को हिज्बुल मुजाहिद्दीन का सदस्य बताया.

पुलिस ने बताया कि कई घंटों की पूछताछ के बाद उसने अपने तीन सहयोगियों के नाम बताए और कहा कि उन्होंने पुणे में विस्फोट किया था. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उसके दावों की जांच की लेकिन उसमें कोई सच्चाई नहीं था.

Advertisement
Advertisement