scorecardresearch
 

खुलेआम देनी थी कसाब को फांसी: रामदेव

बाबा रामदेव ने उज्जैन में कहा कि जिस तरह कसाब को फांसी दी गयी उससे उसको हीरो बना दिया और शहीद भगत सिंह की तरह गुपचुप तरीके से फासी दे दी गयी, कसाब को खुलेआम फांसी देना थी.

Advertisement
X
बाबा रामदेव
बाबा रामदेव

बाबा रामदेव ने उज्जैन में कहा कि जिस तरह कसाब को फांसी दी गयी उससे उसको हीरो बना दिया और शहीद भगत सिंह की तरह गुपचुप तरीके से फासी दे दी गयी, कसाब को खुलेआम फांसी देना थी.

रामदेव ने कहा कि एफडीआई में लोगों के नाम मालूम नहीं पड़ते है, उन लोगों के नाम मालूम होना चाहिए जो उसमें इनवेस्ट कर रहा है. क्रिकेट में जिस तरह शैम्पेन की बोतल खोली जाती है और लड़कियों को नचाया जाता है, यह नहीं होना चाहिए.

रामदेव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनके हाथों में सत्ता है वह कैग को बदनाम करने की कोशिश कर रहे है. कैग के कारण कांग्रेस की विश्वसनियता शून्य पर आ गई है. इसी कारण कसाब को फांसी दी गई. कसाब को इस तरह से फांसी दी गयी जिस तरह शहीद भगत सिंग को दी गयी थी जिससे सरकार ने आतंकियों के सामने घुटने टेक दिए.
 पतंजलि पर हुई कार्रवाई पर उन्होंने कहा की पहले भी सीबीआई से जांच कराई जा चुकी है, कुछ नहीं निकला, आगे भी कुछ नहीं निकलेगा.

Advertisement
Advertisement