scorecardresearch
 

अमित शाह ने करतारपुर कॉरिडोर को बताया ऐतिहासिक उपलब्धि, कहा- पुरानी इच्छा होगी पूरी

करतारपुर कॉरिडोर के उद्धाटन से पहले गृह मंत्री अमित शाह ने इसे ऐतिहासिक उपलब्धि बताया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सिख श्रद्धालुओं के लिए यह यादगार पल होगा. इसी के साथ लाखों श्रद्धालुओं की बहुत पुरानी इच्छा पूरी होने जा रही है.

Advertisement
X
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (IANS)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (IANS)

  • PM मोदी 9 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे
  • मनमोहन सिंहः हम सौभाग्यशाली, हमें ये पर्व मनाने का मौका मिला
  • पंजाब सरकार की ओर से विशेष विधानसभा सत्र का आयोजन किया

करतारपुर कॉरिडोर के उद्धाटन से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसे ऐतिहासिक उपलब्धि बताया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सिख श्रद्धालुओं के लिए यह यादगार पल होगा. इसी के साथ लाखों श्रद्धालुओं की बहुत पुरानी इच्छा पूरी होने जा रही है.

अमित शाह ने अपने अगले ट्वीट में कहा कि 9 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे. मोदी सरकार सांस्कृतिक धरोहरों के लिए प्रतिबद्ध है.

इससे पहले सिखों के सर्वोच्च गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को पंजाब की विधानसभा को संबोधित किया. मनमोहन सिंह ने कहा कि आज दुनिया के कई देश फिरकापरस्ती से परेशान हैं. फिरकापरस्ती आज दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा है. विधानसभा सत्र में पंजाब-हरियाणा के मुख्यमंत्री, विधायक और उपराष्ट्रपति शामिल रहे.

हम सौभाग्यशालीः मनमोहन सिंह

Advertisement

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें ये पर्व मनाने का मौका मिल रहा है. गुरु नानक देव का 550वां प्रकाश पर्व शान से मनाया जा रहा है, उन्होंने परमात्मा-जीवन-धर्म के बारे में दुनिया को बताया. करतारपुर साहिब गुरुद्वारा 9 नवंबर को खुलने जा रहा है, 12 नवंबर को गुरु नानक देव का 550वां प्रकाशपर्व है. इससे पहले पंजाब सरकार की ओर से विशेष विधानसभा सत्र का आयोजन किया गया.

करतारपुर साहिब गुरुद्वारा 9 नवंबर को खुलने जा रहा है, 12 नवंबर को गुरु नानक देव का 550वां प्रकाशपर्व है. इससे पहले पंजाब सरकार की ओर से इस विशेष विधानसभा सत्र का आयोजन किया गया.

पाक के वीडियो से विवाद

पंजाब सरकार की ओर से गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के लिए काफी तैयारियां की गई हैं. राज्य सरकार ने सुल्तानपुर लोधी में बड़ा कार्यक्रम करने की तैयारी है, इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं.

दूसरी ओर, करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन से ठीक पहले पाकिस्तान की ओर से जारी किए वीडियो को लेकर भारत ने पाकिस्तान के समक्ष अपनी चिंता जाहिर की . भारत ने पाकिस्तान से साफ शब्दों में कहा, 'हमें आशा है कि आप यह दिखाएंगे कि आप भारत विरोधी गतिविधियों का समर्थन नहीं करते.' वीडियो में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के अलावा खालिस्तानी अलगाववादी जरनैल सिंह भिंडरावाले और कई अन्य नेताओं की तस्वीरों के साथ नजर आ रहे हैं, जिससे विवाद पैदा हो गया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement