कर्नाटक में बेंगलुरु स्थित विधान सभा में सोमवार को एक व्यक्ति ने आत्महत्या करने की कोशिश की. इस शख्स का नाम रेवन्ना कुमार है जो चिक्कबल्लापुर का रहने वाला है. रेवन्ना कुमार ने विधानसभा के वॉशरूम में आत्महत्या की कोशिश की. आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Karnataka: A man, Revanna Kumar from Chikkaballapur tried to commit suicide in a washroom in Vidhana Soudha, Bengaluru.He has been rushed to the hospital. More details awaited.
— ANI (@ANI) June 24, 2019
खुदकुशी की कोशिश करने वाले रेवन्ना कुमार के पास से ब्लेड मिला है. नाजुक हालत देखते हुए रेवन्ना कुमार को सरकारी बाउरिंग अस्पताल में दाखिल कराया गया है. घटना विधान सभा के तीसरे फ्लोर पर रूम नंबर 332 की है. रेवन्ना कुमार के गले पर चीरे का निशान मिला है. पुलिस को संदेह है कि उसने खुदकुशी करने की कोशिश की. पुलिस पीड़ित शख्स के बारे में अन्य जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.