कर्नाटक के आबकारी मंत्री एच वाई मेती ने स्थानीय मीडिया में अपना एक अश्लील टेप वायरल होने के बाद इस्तीफा दे दिया है. वायरल हुए इस वीडियो में मंत्री जी एक महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाते दिख रहे हैं. स्थानीय चैनलों द्वारा इस वीडियो के प्रसारण से उनकी काफी बदनामी हुई है.
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया, '70 वर्षीय मंत्री मेती मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से उनके आवास पर मिले और उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया. जल्दी ही इसे राज्यपाल के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा.'
मंत्री के इस इस्तीफे पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा ने कहा कि मेती को यह कदम पहले ही उठा लेना चाहिए था. उन्होंने कहा, उन्हें शुरू में ही इस्तीफा दे देना चाहिए था, क्योंकि आखिर उन्हें यह तो पता चल ही गया था कि कुछ गलत हुआ है. हम यह नहीं जानते कि आखिर क्या हुआ है.' उन्होंने कहा कि सबकुछ जानने के बाद इस मामले में देरी करने से निश्चित रूप से और समस्या हुई है.