scorecardresearch
 

कर्नाटक: JDS ने जारी किया कोरोना मृतकों का वीडियो, शवों की बेकद्री का आरोप

बेल्लारी के डीसी नकुल ने इस घटना के बारे में कहा कि वीडियो की जांच का आदेश दे दिया गया है. पहली नजर में कहा जा सकता है कि प्रोटोकॉल का पूरा पालन हुआ है, लेकिन मानवीय दृष्टिकोण से किसी प्रकार का उल्लंघन हो सकता है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (PTI)
सांकेतिक तस्वीर (PTI)

  • शवों को गड्ढे में फेंकने का आरोप
  • बेल्लारी में जांच के आदेश जारी

कर्नाटक में जनता दल सेकुलर (जेडीएस) ने कोविड से हुई मौतों को लेकर सरकार को घेरा है. जेडीएस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो जारी कर शवों की बेकद्री का आरोप लगाया है. जेडीएस ने ट्वीट में लिखा है, अगर आपकी या आपके घरवालों की कोविड-19 से मौत हो जाती है, तो कर्नाटक की बीजेपी सरकार कई शवों को एक साथ गड्ढे में फेंक देती है. सरकार का यही सुनियोजित कोविड प्रबंधन है जिसके बारे में वह हमेशा मीडिया में बताती रहती है.

जेडीएस की ओर से जारी किया गया वीडियो बेल्लारी का है. यह घटना सोमवार की बताई जा रही है. हालांकि वीडियो की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है. बेल्लारी के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि शवों के अंतिम संस्कार में सभी प्रोटोकॉल का पालन किया गया है. शवों को कपड़े में लपेटा जाता है फिर उन्हें दफनाया जाता है. हालांकि उन्होंने (जेडीएस) अगर शिकायत की है तो वीडियो की क्रॉस चेकिंग की जाएगी और देखा जाएगा कि नियमों का कहां उल्लंघन हुआ है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

बेल्लारी के डीसी नकुल ने इस घटना के बारे में कहा कि वीडियो की जांच का आदेश दे दिया गया है. पहली नजर में कहा जा सकता है कि प्रोटोकॉल का पूरा पालन हुआ है, लेकिन मानवीय दृष्टिकोण से किसी प्रकार का उल्लंघन हो सकता है. वीडियो देखने से पता चलता है कि मृतकों को जरा भी सम्मान नहीं दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद तय होगा कि इस पर क्या कार्रवाई करनी है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement
Advertisement