scorecardresearch
 

पूर्व पत्नी ने बच्चों से नहीं मिलने की दी इजाजत, धरने पर बैठा IPS अफसर

आईपीएस ऑफिसर अरुण रंगराजन इंटरनल सिक्योरिटी डिवीजन में एसपी के पद पर तैनात हैं. जबकि उनकी पत्नी कर्नाटक पुलिस में डीसीपी हैं. दोनों की शादी कुछ साल पहले हुई है.

Advertisement
X
धरने पर बैठे IPS अफसर अरुण रंगराजन (फोटो- prajavani)
धरने पर बैठे IPS अफसर अरुण रंगराजन (फोटो- prajavani)

  • पूर्व पत्नी के घर के सामने धरने पर IPS अफसर
  • बच्चों से नहीं मिलने दे रही है पूर्व पत्नी

कर्नाटक में एक आईपीएस अधिकारी अपनी पूर्व पत्नी के घर के सामने धरने पर बैठ गए. दरअसल, कलबुर्गी के आंतरिक सुरक्षा प्रभाग (आईएसडी) में बतौर पुलिस अधीक्षक (एसपी) तैनात अरुण रंगराजन का अपनी पूर्व पत्नी से विवाद चल रहा है. यह विवाद बच्चों को लेकर है. रविवार को आईपीएस अफसर को उनकी पूर्व पत्नी ने बच्चों से मिलने नहीं दिया, इसके बाद वह फुटपाथ पर ही धरने पर बैठ गए. दोनों को एक बेटा और एक बेटी है.

आईपीएस ऑफिसर अरुण रंगराजन इंटरनल सिक्योरिटी डिवीजन में एसपी के पद पर तैनात हैं. जबकि उनकी पत्नी कर्नाटक पुलिस में डीसीपी हैं. दोनों की शादी कुछ साल पहले हुई है.

पढ़ें: गार्गी कॉलेज में छेड़छाड़ पर बवाल, छात्राएं धरने पर, पुलिस बोली- शिकायत नहीं मिली

Advertisement

कुछ सालों के बाद दोनों के बीच अनबन हो गई. इसके बाद तलाक लेने के लिए दोनों फैमिली कोर्ट गए. दोनों को एक बेटा और एक बेटी है. पुलिस अधिकारी अरुण रंगराजन अपने बेटे-बेटी से मिलना चाहते हैं. उनका आरोप है कि उनकी पूर्व पत्नी उन्हें अपने बच्चों से नहीं मिलने दे रही है.

इससे नाराज अरुण रंगराजन अपनी पूर्व पत्नी के घर के सामने धरने पर बैठ गए हैं. 

पढ़ें- वोटिंग के आंकड़ों में 24 घंटे उलझी रही दिल्ली, पढ़ें- AAP के आरोप और EC के जवाब

पुलिस ऑफिसर अरुण रंगराजन का कहना है कि उनकी पूर्व पत्नी अदालत के आदेश के मुताबिक उन्हें अपने बच्चों से मिलने नहीं दे रही है. इससे वे बेहद निराश हैं. अरुण रंगराजन ने कहा कि बच्चों से उनका भावनात्मक लगाव है और उनकी पूर्व पत्नी उन्हें अपने बच्चों से अलग नहीं कर सकती है.

Advertisement
Advertisement