scorecardresearch
 

क्या कर्नाटक में भी लागू होगा NRC? गृह मंत्री ने दिया ये जवाब

कर्नाटक के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर का समर्थन किया है. साथ ही उन्होंने राज्य में प्रवेश करने वाले और बेंगलुरु में बसने वालों पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement
X
बसवराज बोम्मई (फाइल फोटो-फेसबुक)
बसवराज बोम्मई (फाइल फोटो-फेसबुक)

  • कर्नाटक गृह मंत्री बसवराज बोम्मई का NRC पर बयान
  • NRC पर केंद्रीय गृह मंत्रालय के साथ होगी चर्चा

कर्नाटक के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) का समर्थन किया है. साथ ही उन्होंने राज्य में प्रवेश करने वाले और बेंगलुरु में बसने वालों पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.

एनआरसी लागू करने को लेकर राज्य के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि देश में NRC के कार्यान्वयन के संबंध में चर्चा चल रही है. हम भी उन्हीं में से एक हैं. सीमा पार के लोग आकर बस गए हैं. हम जानकारी जुटा रहे हैं और केंद्रीय गृह मंत्रालय के साथ चर्चा करेंगे और आगे बढ़ेंगे.

उन्होंने कहा है कि असम में एनआरसी लागू होने के बाद देश के कई राज्यों ने इसका समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में भी एनआरसी लाने पर विचार किया जा सकता है.

Advertisement

NRC पर शाह ने क्या कहा?

एनआरसी को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हम एनआरसी ला रहे हैं, उसके बाद हिंदुस्तान में एक भी घुसपैठिए को रहने नहीं देंगे. उन्हें चुन-चुनकर बाहर करेंगे. शाह ने कहा कि बीजेपी सरकार एनआरसी के पहले सिटिजन अमेंडमेंट बिल लाने वाली है.

Advertisement
Advertisement