पश्चिम बंगाल में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स (NRC) लागू करने को लेकर बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस आमने-सामने हैं. दोनों ने इस मसले पर लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए अपनी-अपनी पिच तैयार कर ली है, लेकिन इसी के साथ एनआरसी को लेकर लोगों में दहशत भी बढ़ रही है. लोग अपनी नागरिकता साबित करने के लिए कागजात बनवा रहे हैं. सरकारी दफ्तरों में लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गई हैं.
पिछले एक हफ्ते से जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने के लिए कोलकाता म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन (KMC) के मुख्यालय में हर दिन भारी भीड़ जुट रही है. कॉरपोरेशन के अधिकारियों का कहना है कि प्रमाणपत्र बनवाने वालों, खासकर मुस्लिम समुदाय के लोगों की संख्या अचानक बढ़ गई है.
दफ्तरों में कैसा है माहौल
कोलकाता म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन का दफ्तर 10 बजे सुबह खुलता है लेकिन लोग उसके काफी पहले से ही लाइन में लग जाते हैं. भीड़ के चलते अधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. केएमसी के अधिकारी एस आचार्य ने बताया, 'जितना हमारी क्षमता है उससे ज्यादा लोग प्रमाणपत्र बनवाने आ रहे हैं. आम तौर पर हमें दिन भर में करीब 100 आवेदन आते हैं लेकिन अब यह कई गुना बढ़ गया है.'
उत्तरी कोलकाता के बेलगाछिया की रहने वाली 35 वर्षीय मीरा बेगम सुबह 7 बजे से इंतजार कर रही हैं. उन्हें अपनी बेटी के जन्म प्रमाणपत्र में कुछ संशोधन करवाना है. उन्होंने बताया, 'मेरी बेटी 15 साल की है और नौवीं क्लास में पढ़ रही है. मुझे एनआरसी के कारण यह करवाना पड़ रहा है, वरना क्या पता कि इसी के कारण हमें देश से बाहर फेंक दिया जाए.'
पार्क सर्कस के निवासी 49 वर्षीय मोहम्मद मिराज ने कहा, 'हम मोदी सरकार के कारण बहुत दबाव में हैं . अब हमें अपने कागजात ठीक कराना है. मेरा आधार कार्ड और वोटर आईडी सही है, लेकिन मुझे अपने जन्म प्रमाण पत्र और राशन कार्ड में संशोधन करवाना है. लेकिन इतनी ज्यादा भीड़ है कि मैं कह नहीं सकता कि मेरा काम कब तक हो पाएगा.' सिराज ने बताया कि वे रोज अपना दिहाड़ी का काम छोड़कर केएमसी के दफ्तर आते हैं और घंटों इंतजार करते हैं क्योंकि अगले हफ्ते दुर्गा पूजा के दौरान दफ्तर बंद रहेगा.
लोग कर रहे घंटों इंतजार
एक तरफ पुलिस और सुरक्षा गार्ड भीड़ को नियंत्रित करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ लाइन में लगे लोगों के चेहरे पर चिंता साफ देखी जा सकती है. पार्क सर्कस की ही एक और निवासी लाल बानू चाहती हैं कि उनके 68 वर्षीय पति का जन्म प्रमाण पत्र ठीक हो जाए. यह पूछने पर कि आपने इसे पहले इसे ठीक कराने की चिंता क्यों नहीं की थी, बानू कहती हैं कि हमने एनआरसी और डिटेंशन कैंप के बारे में सुना तो मैं डर गई.
चेहरे पर छाये डर के साथ वे कहती हैं, 'कागज में मेरे ससुर का रिकॉर्ड गलत था, इसलिए मेरे पति का भी रिकॉर्ड गलत हो गया. यह हाथ से लिखा हुआ प्रमाणपत्र है. अगर हमारा कागज बन जाएगा तो हम सुरक्षित रहेंगे.'
ममता बनर्जी ने की शांति की अपील
डर के इस माहौल के बीच, राज्य सरकार टेलीविजन पर विज्ञापन दे रही है जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लोगों से शांति की अपील कर रही हैं. बुधवार को मिदनापुर में एक प्रशासनिक सभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने दावा किया कि राज्य में एनआरसी के डर से मौतें हो रही हैं.
ममता ने दावा किया कि आज की तारीख तक 11 लोगों ने आत्महत्या कर ली है. उनकी क्या गलती थी? इस डर से कि वे इस देश के नागरिक नहीं रह जाएंगे, लोग आत्महत्या कर रहे हैं. ममता ने कहा कि वे राज्य में ऐसा कदम कभी नहीं उठाने देंगी.
हालांकि, तृणमूल कांग्रेस पर राजनीतिक लाभ लेने के लिए तनाव बढ़ाने का आरोप लगाते हुए बीजेपी ने दावा किया कि कोई भी मौत एनआरसी से संबंधित नहीं है. बीजेपी का आरोप है कि मुख्यमंत्री लोगों को 'रिश्वत' दे रही हैं ताकि वे झूठा दावा करें कि एनआरसी की वजह से मौत हो रही है.
बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, 'तृणमूल कांग्रेस लोगों में डर बनाए रखने के लिए अफवाह फैला रही है. वह लोगों को बेवकूफ बना रही है लेकिन लोग जल्दी ही इस हथकंडे को समझ जाएंगे. किसी को डरने की जरूरत नहीं है सिवाय उनके जो अवैध प्रवासी हैं या रोहिंग्या हैं.'