कर्नाटक सरकार ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में चल रहे आय से अधिक संपत्ति के मामले में पैरवी के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत दवे को विशेष अभियोजक (प्रोसिक्यूटर) नियुक्त किया है.
दुष्यंत दवे इस मामले में हाईकोर्ट और स्पेशल कोर्ट में कर्नाटक के पूर्व एडवोकेट जनरल और विशेष सरकारी वकील बीवी आचार्य के साथ काम करेंगे.
कर्नाटक सरकार ने जयललिता को हाईकोर्ट से बरी किए जाने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. याचिका में कहा गया है कि हाईकोर्ट में जयललिता की संपत्ति के आंकड़ों के जोड़-घटा में गड़बड़ी हुई है और उन्हें रिहा करना कानून का मजाक है.