scorecardresearch
 
Advertisement

कर्नाटक में नाटक का अंत, कुमारस्वामी ने दिया इस्तीफा, BJP बनाएगी सरकार

aajtak.in | 24 जुलाई 2019, 12:19 AM IST

कर्नाटक में चल रहा राजनीतिक घमासान अब खत्म हो गया है. कर्नाटक विधानसभा में फ्लोर टेस्ट में मुख्यमंत्री कुमारस्वामी फेल हो गए हैं. कर्नाटक में मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार गिर गई है. मंगलवार को कर्नाटक विधानसभा में विश्वासमत प्रस्ताव एचडी कुमारस्वामी ने पेश किया था. विश्वासमत के पक्ष में 99 वोट पड़े, जबकि विरोध में 105 वोट पड़े. बीजेपी अब सरकार बनाने की तैयारी में है.

 

 

11:37 PM (6 वर्ष पहले)

राहुल बोले- लालच की हुई जीत

Posted by :- Rahul Vishwakarma
कर्नाटक में सरकार गिरने पर राहुल गांधी ने कहा- ये लालच की जीत और लोकतंत्र-ईमानदारी और जनता की हार है.
10:00 PM (6 वर्ष पहले)

बीजेपी विधायकों का स्वागत

Posted by :- Rahul Vishwakarma
रामाडा रिजॉर्ड पहुंचे बीजेपी विधायकों का ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत. समर्थकों ने जमकर की आतिशबाजी.
9:39 PM (6 वर्ष पहले)

शिवराज बोले- सरकार गिरने के लिए कांग्रेस नेता जिम्मेदार

Posted by :- Rahul Vishwakarma
BJP नेता शिवराज सिंह ने कहा- कर्नाटक में सरकार गिरने के पीछे बीजेपी का कोई रोल नहीं है. कांग्रेस के नेता खुद सरकार गिरने के लिए जिम्मेदार हैं. कांग्रेस और बीएसपी-एसपी में ही आंतरिक कलह है. ऐसे में अगर कुछ होता है तो हम कुछ नहीं कर सकते.
8:46 PM (6 वर्ष पहले)

कुमारस्वामी के पक्ष में वोट न करने वाले MLA को मायावती ने किया बाहर

Posted by :- Rahul Vishwakarma
कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार के विश्वास मत में शामिल न होने वाले अपने विधायक एन महेश को मायावती ने तत्काल प्रभाव से पार्टी से निकाला. महेश पार्टी हाईकमाने के कुमारस्वामी के पक्ष में मतदान करने के आदेश को नहीं माना और फ्लोर टेस्ट से दूरी बना ली थी.
Advertisement
8:32 PM (6 वर्ष पहले)

पार्टी के विधायकों ने धोखा दिया- एचके पाटिल

Posted by :- Varun Shailesh
कांग्रेस नेता एचके पाटिल ने कहा कि कांग्रेस-जेडीएस सरकार विश्वास मत हार चुकी है. पार्टी विधायकों की धोखेबाजी की वजह से हम हारे हैं. हम कई चीजों के दबाव में थे. मैं कर्नाटक के लोगों से अपील करता हूं कि पार्टी से धोखा देने वाले ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए.
8:28 PM (6 वर्ष पहले)

सदन से निकले कुमारस्वामी

Posted by :- Varun Shailesh
वोटिंग की प्रक्रिया के बाद कुमारस्वामी सदन से निकल चुके हैं.
8:25 PM (6 वर्ष पहले)

99 के चक्कर में फंसी सरकार, देखें वीडियो

Posted by :- Varun Shailesh
कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार गिरी, 99 के फेर ने अटकाया

8:23 PM (6 वर्ष पहले)

बीजेपी में जश्न

Posted by :- Varun Shailesh
बेंगलुरु में बीजेपी दफ्तर के सामने जश्न मना रहे हैं बीजेपी के कार्यकर्ता
8:19 PM (6 वर्ष पहले)

आखिरी भाषण में ये बोले कुमारस्वामी

Posted by :- Varun Shailesh
अपने आखिरी भाषण में बोले कुमारस्वामी- मैं एक्सिडेंटल सीएम था
Advertisement
8:18 PM (6 वर्ष पहले)

कुमारस्वामी ने गर्वनर से समय मांगा

Posted by :- Varun Shailesh
एचडी कुमारस्वामी ने राज्यपाल से मुलाकात का समय मांगा है. बताया जा रहा है कि एचडी कुमारस्वामी राजभवन जाकर राज्यपाल को इस्तीफा सौंप सकते हैं. उनके इस्तीफे के बाद कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला बीजेपी लीडर बीएस येदियुरप्पा को सरकार गठन का न्योता दे सकते हैं.
8:14 PM (6 वर्ष पहले)

बीजेपी बोली-हम स्थिर सरकार बनाएंगे

Posted by :- Varun Shailesh
भारतीय जनता पार्टी के नेता जगदीश शेट्टर ने कहा कि फिलहाल बागी विधायकों के इस्तीफे स्वीकार नहीं हुए हैं. इन विधायकों के इस्तीफे स्वीकार होने के बाद यह उन पर है कि वे बीजेपी में शामिल होते हैं या नहीं. बहरहाल हमारे पास 105 विधायक हैं और बीजेपी के पास बहुमत है. हम एक स्थिर सरकार बनाएंगे.
8:11 PM (6 वर्ष पहले)

यह लोकतंत्र की जीत हैः येदियुरप्पा

Posted by :- Varun Shailesh
विश्वासमत के बाद बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि यह लोकतंत्र की जीत है. लोग कुमारस्वामी सरकार से ऊब गए थे. मैं कर्नाटक की जनता को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि अब विकास का नया युग शुरू होगा. हम किसानों को भरोसा दिलाते हैं कि आने वाले दिनों में हम उन्हें और महत्व देंगे. हम जल्द से जल्द इस पर फैसला लेंगे.
8:10 PM (6 वर्ष पहले)

जल्द इस्तीफा देंगे कुमारस्वामी

Posted by :- Varun Shailesh
बताया जा रहा है कि एचडी कुमारस्वामी राजभवन जाकर राज्यपाल को इस्तीफा सौंप सकते हैं. उनके इस्तीफे के बाद कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला बीजेपी लीडर बीएस येदियुरप्पा को सरकार गठन का न्योता दे सकते हैं.
Advertisement
8:02 PM (6 वर्ष पहले)

कर्नाटक के नाटक का अंत

Posted by :- Varun Shailesh
कर्नाटक विधानसभा में फ्लोर टेस्ट में मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी असफल हो गए हैं. कर्नाटक में मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार गिर गई है. मंगलवार को कर्नाटक विधानसभा में विश्वासमत प्रस्ताव एचडी कुमारस्वामी ने पेश किया था.
7:58 PM (6 वर्ष पहले)

बीजेपी खेमे में जश्न का माहौल

Posted by :- Varun Shailesh
कुमारस्वामी की सरकार गिरने के बाद विजय प्रतीक बनाते दिखे बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा. बीजेपी खेमे में जश्न का माहौल है.
7:51 PM (6 वर्ष पहले)

कर्नाटक में नहीं टिकीं गठबंधन सरकारें

Posted by :- Varun Shailesh
7:44 PM (6 वर्ष पहले)

कांग्रेस-JDS सरकार गिरी

Posted by :- Varun Shailesh
कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस सरकार गिर गई. विश्वासमत के समर्थन में 99 वोट और खिलाफ में 105 वोट पड़े.
7:37 PM (6 वर्ष पहले)

सदन में वोटिंग जारी

Posted by :- Varun Shailesh
कर्नाटक विधानसभा में वोटिंग की प्रक्रिया जारी है. बीजेपी विधायकों के वोट गिने जा रहे हैं. विधायडिप्टी स्पीकर ने कांग्रेस-जेडीएस सरकार के समर्थन में डाला वोट.
Advertisement
7:33 PM (6 वर्ष पहले)

विश्वास मत के खिलाफ वोटिंग

Posted by :- Varun Shailesh
सीएम कुमारस्वामी ने विधानसभा में पेश किया विश्वास प्रस्ताव. कर्नाटक विधानसभा में विश्वासमत पर वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. पंक्तिवार हो रही है वोटों को गिनती. बीजेपी के विधायकों ने विश्वास प्रस्ताव के खिलाफ वोटिंग की.
7:29 PM (6 वर्ष पहले)

स्पीकर ने वोटिंग का ऐलान किया

Posted by :- Varun Shailesh
कर्नाटक विधानसभा के दरवाजे बंद. विधायकों को सीटों पर बैठने के लिए कहा गया. केवल विधायकों की गिनती होगी. मतगणना शुरू. विधायक रामलिंगा सरकार के पक्ष में वोट करने के लिए तैयार.
7:18 PM (6 वर्ष पहले)

बीजेपी कैसे बचाएगी अपनी सरकारः कुमारस्वामी

Posted by :- Varun Shailesh
कुमारस्वामी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि देखते हैं कि कैबिनेट गठन के बाद आप सरकार को कैसे बचाएंगे? हम देखेंगे कि आप कब तक सरकार चलाएंगे? मैं ही यहीं हूं. कितना कमल ऑपरेशन चलेगा. तब आपके (बीजेपी) के लोग भागेंगे. इसके बाद चुनाव के लिए जाना बेहतर है. अगर कोई मेरी पार्टी में आता है तो हम किसी को नहीं चाहते हैं. मैं सभी से वित्त विधेयक को मंजूरी देने और फिर विश्वास प्रस्ताव का अनुरोध करता हूं. यह सिर्फ एक निवेदन है. मैं विश्वास प्रस्ताव चाहता हूं.
6:46 PM (6 वर्ष पहले)

मैं फ्लोर टेस्ट के लिए तैय़ार- कुमारस्वामी

Posted by :- Varun Shailesh
CM एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि सत्ता किसी के लिए भी स्थायी नहीं है. मैं फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हूं. मैं भाग नहीं रहा हूं. मैं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से कहना चाहता हूं कि देश को बर्बाद मत कीजिए.
6:44 PM (6 वर्ष पहले)

स्पीकर बोले- मैं इस्तीफा देने को तैयार था

Posted by :- Varun Shailesh

इस दौरान स्पीकर ने बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा को एक पत्र सौंपा. स्पीकर ने कहा कि अगर सदन की अवमानना की जाती है तो मैं त्याग पत्र देना चाहता हूं. मैं अपनी जेब में यह पैकेट में रखता हूं. हमारे जैसे लोग आज कम हो गए हैं. मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं.अगर विश्वास मत स्थगित हो जाता तो मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार था.
Advertisement
6:38 PM (6 वर्ष पहले)

विधायकों पर भड़के स्पीकर

Posted by :- Varun Shailesh
विधायकों के इस्तीफे पर स्पीकर ने कहा कि जिन्हें ढंग से इस्तीफा लिखना भी नहीं आता है, वो लोग स्पीकर के बर्ताव के बारे में बात कर रहे हैं. मुझे नहीं पता कि मैं स्पीकर रहूंगा या नहीं लेकिन यह सदन की अवमानना है.
6:17 PM (6 वर्ष पहले)

कुमारस्वामी ने होटल के रूम की बताई कहानी

Posted by :- Varun Shailesh
सदन में कुमारस्वामी ने कहा कि मैंने कर्नाटक में किसानों को ठगा नहीं है. मीडिया का कहना है कि ट्रैक्टर और होम लोन का भुगतान नहीं किया गया है. ताज वेस्ट एंड होटेल में रहने को लेकर कुमारस्वामी ने कहा कि जब गुलाम नबी आजाद ने मुझे फोन किया था मैं एक होटल में था. गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सभी कांग्रेस नेता मेरा और गठबंधन सरकार का समर्थन करेंगे. होटल का वह रूम मेरे लिए लकी था.
6:12 PM (6 वर्ष पहले)

कुमारस्वामी के भाषण के बाद विश्वासमत

Posted by :- Varun Shailesh
स्पीकर ने विश्वासमत के लिए शाम 6 बजे की डेडलाइन तय की थी. कुमारस्वामी संभवत: इस्तीफे से पहले आखिरी बार सदन को संबोधित कर रहे हैं. कुमारस्वामी के भाषण के बाद विधानसभा में विश्वासमत के लिए वोटिंग हो सकती है. सूत्रों का कहना है कि विश्वासमत से पहले ही कुमारस्वामी सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं.
6:09 PM (6 वर्ष पहले)

खुशी खुशी इस पद को छोड़ सकता हूं-कुमारस्वामी

Posted by :- Varun Shailesh
मुख्यमंत्री कुमारस्वामी बहुत ही भावुक होकर सदन में बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज की तरह ही 2004 में किसी के पास बहुमत नहीं था. मैं विपक्ष के नेताओं को बताना चाहता हूं जो उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले अपने कार्यकर्ताओं को बताना चाहिए. सोशल मीडिया से समाज को बर्बाद कर दिया है. सोशल मीडिया पर लोग कहते हैं कि मैं ताज वेस्ट एंड में रह रहता हूं और लोगों को लूट रहा हूं. मैं वहां क्या लूटूंगा? मैं इस सरकार को बचाने और बचाने की भरपूर कोशिश कर रहा था. मुख्यमंत्री ने कहा कि क्या त्रासदी! क्या उन लोगों में कोई मानवता है जो सोशल मीडिया पर हैं? हम कहां पहुंचे गए हैं? मैं बहुत संवेदनशील और भावनात्मक व्यक्ति हूं. जब मैंने अपने खिलाफ रिपोर्ट देखी तो मुझे आश्चर्य हुआ कि क्या मुझे इसके लिए मुख्यमंत्री होना चाहिए. मुझे दुख है, मैं खुशी खुशी इस पद को छोड़ सकता हूं.
5:57 PM (6 वर्ष पहले)

बेंगलुरु में धारा 144 लागू

Posted by :- Varun Shailesh
बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त आलोक कुमार ने बताया कि बेंगलुरु में आज और कल धारा 144 लागू रहेगी. सभी पब, शराब की दुकानें 25 तारीख तक बंद रहेंगी. अगर कोई भी इन नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है, तो उन्हें दंडित किया जाएगा.
Advertisement
5:56 PM (6 वर्ष पहले)

मैं फिल्म इंडस्ट्री से हूं-कुमारस्वामी

Posted by :- Varun Shailesh
कुमारस्वामी ने कहा कि मैं फिल्म इंडस्ट्री से हूं. मैं फिल्म प्रोड्यूसर था. मैं इस बारे में बात कर रहा हूं क्योंकि विपक्षी नेता, जो यहां बिल्कुल नहीं बोले हैं, ने अतीत में बहुत अलग व्यवहार किया है. विपक्ष मेरे पिता देवेगौड़ा को इस सरकार के पतन का कारण बता रहा है. कृपया उनके बारे में बात न करें, हमारे बारे में बोलें क्योंकि हमने गलतियां की हैं.
5:46 PM (6 वर्ष पहले)

मैं राजनीति में नहीं आना चाहता था-कुमारस्वामी

Posted by :- Varun Shailesh
सदन में कुमारस्वामी ने कहा कि मैं राजनीति में दुर्घटनावश आया. मैं हमेशा राजनीति से दूर रहना चाहता था. मेरी पत्नी से शादी के दौरान कहा था कि वह किसी राजनेता से शादी नहीं करना चाहती थी. अब वह भी विधायक है. यह सिर्फ संयोग है. मैं फिल्मी बैकग्राउंड से हूं. मैं प्रोड्यूसर था. पिछले साल विधानसभा चुनाव में किसी को बहुमत नहीं मिला, जैसा कि सिद्धारमैया पहले ही कह चुके हैं. मैं इसे फिर से उजागर करना चाहता हूं क्योंकि विपक्षी नेता ने बार-बार कहा है कि यह एक अपवित्र गठबंधन है. मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने कहा कि हमें इस चर्चा में समय लग सकता है. यह भी उम्मीद थी कि लोग खुद को बदल सकते हैं. इससे आपको और विपक्ष को चोट लगी है जो सत्ता में आने की जल्दी में हैं. मुझे कोई चिंता नहीं है. मैंने कई गलतियां और अच्छी चीजें की हैं और मैंने कोशिश की है कि गलतियां सुधारें.
5:39 PM (6 वर्ष पहले)

मैं कर्नाटक के लोगों से माफी मांगता हूं-कुमारस्वामी

Posted by :- Varun Shailesh
सदन में मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने कहा कि स्पीकर सर अगर आप दुखी हुए हैं तो मैं आपसे माफी मांगता हूं. मैं कर्नाटक की जनता से भी माफी मांगना चाहता हूं. मैं पिछले 10 दिनों के घटनाक्रम के बारे में बात नहीं करूंगा. कृष्णा बायरेगौड़ा पहले ही कानूनी, संवैधानिक स्थिति के बारे में बात कर चुके हैं.
5:28 PM (6 वर्ष पहले)

बीजेपी हॉर्स ट्रेडिंग में शामिल-सिद्धारमैया

Posted by :- Varun Shailesh
सिद्धारमैया ने कहा कि राज्य की 99 फीसदी जनता जानती है कि बीजेपी हॉर्स ट्रेडिंग में शामिल है, और आपको लगता है कि लोगों को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. अगर आप सरकार बनाते हैं और उन्हें मंत्री बनाते हैं तो आप को क्या लगता है कि लोगों को इसके बारे में पता नहीं चलेगा. आज राजनीति को जो स्तर हो गया है, उस पर शर्म आ रही है. राजनीति में मूल्यों वाले लोगों के लिए कोई जगह नहीं है. लेकिन निराशावादी मत बनो. राजनीति में अच्छे लोग होने चाहिए. सरकारें आती-जाती रहेंगी, लेकिन हमें संविधान बचाने की जरूरत है. होलसेल कारोबार वाली राजनीति शर्मनाक है. इससे पहले सिद्धारमैया ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया है. आपने कहा है कि चर्चा शाम 4 बजे समाप्त होनी चाहिए और उसके बाद मुख्यमंत्री बोलेंगे. मैं कोशिश करूंगा और तब से पहले खत्म कर दूंगा.
5:20 PM (6 वर्ष पहले)

निर्दलीय विधायकों के लिए झड़प

Posted by :- Varun Shailesh
बेंगलुरु के रेस कोर्स रोड पर कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई है. कांग्रेस का आरोप है कि निर्दलीय विधायकों को नीतेश अपार्टमेंट में रखा जा रहा है. पुलिस बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं को काबू में करने की कोशिश कर रही है.
Advertisement
5:03 PM (6 वर्ष पहले)

अपार्टमेंट में हैं दो निर्दलीय MLA

Posted by :- Varun Shailesh
सदन में विश्वास मत पर बहस के बीच निर्दलीय विधायक आर. शंकर और नागेश बेंगलुरु के रेस कोर्स रोड स्थित एक अपार्टमेंट में मौजूद हैं. अपार्टमेंट के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात है. इसके अलावा मौके पर कांग्रेस के नेता भी मौजूद हैं.
4:58 PM (6 वर्ष पहले)

कर्नाटक का सियासी ड्रामा जारी

Posted by :- Varun Shailesh
कर्नाटक विधानसभा में विश्वास मत पर चर्चा के बीच फ्लोर टेस्ट को लेकर चल रहा सियासी ड्रामा अभी खत्म नहीं हुआ है. विश्वास मत प्रस्ताव पर तीन दिन की बहस के बाद भी वोटिंग नहीं हो सकी. सोमवार को देर रात तक विधानसभा की कार्यवाही चलती रही. आखिरकार स्पीकर केआर रमेश कुमार ने मंगलवार सुबह तक के लिए सदन को स्थगित करते हुए बहुमत परीक्षण की नई डेडलाइन तय की है. मंगलवार शाम छह बजे तक बहुमत परीक्षण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी जिस पर फिर बहस शुरू हुई है.

4:48 PM (6 वर्ष पहले)

यह लोकतंत्र के बचे रहने के सवाल है-सिद्धारमैया

Posted by :- Varun Shailesh
सदन में सिद्धारमैया ने कहा कि यह लोकतंत्र के बचे रहने के सवाल है. क्या यह होलसेल रिटेल का कारोबार है. यह शर्मनाक है. ये बोल रहे हैं कि उन्होंने ऐसा नहीं किया. हमें इस पर बात करनी चाहिए.
2:19 PM (6 वर्ष पहले)

बागी विधायकों पर भड़के शिवकुमार

Posted by :- Mohit Grover
विधानसभा में कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि बागी विधायकों ने मेरी पीठ में चाकू घोंपा है, लेकिन चिंता मत करो वो बीजेपी वालों के साथ भी ऐसा करेंगे. मैं आपसे कह रहा हूं कि वो लोग मंत्री नहीं बन पाएंगे. उन्होंने कहा कि जब मैं बागी विधायकों से मिलने मुंबई गया तो उन्होंने मुझे कहा कि हम यहां से जाना चाहते हैं.


12:14 PM (6 वर्ष पहले)

सुप्रीम कोर्ट में फिर टली कर्नाटक मसले पर सुनवाई

Posted by :- Mohit Grover
सुप्रीम कोर्ट में एक बार फिर कर्नाटक मसले पर सुनवाई टल गई है. सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि अभी स्पीकर चर्चा करवा रहे हैं, शाम तक वोटिंग हो सकती है. लिहाजा सुनवाई बुधवार को ही होगी.
कांग्रेस की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि जब याचिका दायर की गई है तो स्पीकर मतदान कैसे करा दें? सरकार को गिरना है आज या कल.. इस पर अदालत ने कहा कि ये हम नहीं तय करेंगे कि सरकार कब गिर रही है लेकिन स्पीकर आशावादी हैं और बहस की बात कर रहे हैं.


Advertisement
11:39 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
कांग्रेस नेता दिनेश गुंडूराव और सिद्धारमैया इस वक्त स्पीकर रमेश कुमार से उनके चेंबर में मुलाकात कर रहे हैं.
10:47 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
कर्नाटक में आज फ्लोर टेस्ट होना है लेकिन कांग्रेस विधायक ईश्वर कांद्रे ने मांग की है कि वोटिंग को 4 हफ्ते के लिए टाल देना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर बागी विधायक 4 हफ्ते का वक्त मांग रहे हैं तो फिर उन्हें भी वोटिंग का वक्त मिलना चाहिए.
10:40 AM (6 वर्ष पहले)

अभी तक सदन में नहीं पहुंचे कांग्रेस-जेडीएस के विधायक

Posted by :- Mohit Grover
स्पीकर की तरफ से सभी विधायकों को सुबह 10 बजे विधानसभा पहुंचने को कहा गया था, लेकिन अभी तक कांग्रेस-जेडीएस के सिर्फ 5-10 विधायक ही पहुंचे हैं. हमारे विधायक अभी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं.
10:18 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा कर्नाटक विधानसभा पहुंच गए हैं. अब से कुछ देर बाद सदन की कार्यवाही शुरू होगी तो वहीं सुप्रीम कोर्ट में भी इस मसले को लेकर सुनवाई होनी है. विधानसभा में आज बीजेपी की तरफ से बीएस येदियुरप्पा और मधुस्वामी बोलेंगे.
9:35 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
कर्नाटक में आज फ्लोर टेस्ट होना है. भाजपा विधायक बस में सवार होकर विधानसभा के लिए रवाना हो गए हैं. सुबह 11 बजे सदन की शुरुआत होगी.


Advertisement
9:04 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
स्पीकर रमेश कुमार ने आज सुबह 11 बजे कुछ बागी विधायकों को मिलने के लिए बुलाया है. लेकिन इन्हीं में से एक बागी विधायक ने स्पीकर को चिट्ठी लिख 4 हफ्ते का वक्त मांगा है. विधायक का कहना है कि उन्हें अभी वकीलों से बात करनी होगी.
7:51 AM (6 वर्ष पहले)

क्या कहता है आंकड़ों का खेल...

Posted by :- Mohit Grover
कर्नाटक विधानसभा में अगर मौजूदा आंकड़ा देखें तो बीजेपी के पास 105, कांग्रेस 65, जेडीएस 34, बसपा 1, निर्दलीय 2 और 17 विधायक बागी हैं. जबकि एक सदस्य नामित है. इनमें सरकार के पास 100 विधायक हैं.
7:50 AM (6 वर्ष पहले)

सुप्रीम कोर्ट में भी सुना जाएगा मामला

Posted by :- Mohit Grover
एक तरफ हर किसी की नज़र फ्लोर टेस्ट पर टिकी है लेकिन दूसरी ओर आज ये मसला फिर सुप्रीम कोर्ट में उठाया जाएगा. निर्दलीय विधायकों द्वारा याचिका पर सोमवार को सुनवाई नहीं हो पाई थी, जिसपर CJI आज विचार कर सकते हैं. वहीं, कांग्रेस के द्वारा भी व्हिप मामले को लेकर याचिका दायर की गई है.
7:50 AM (6 वर्ष पहले)

शाम 6 बजे हो सकती है वोटिंग

Posted by :- Mohit Grover

सोमवार को जब देश चंद्रयान-2 की सफल लॉन्चिंग का जश्न मना रहा था, तब कर्नाटक की विधानसभा में ड्रामा चल रहा था. कांग्रेस-जेडीएस फ्लोर टेस्ट को टाल रहे थे, बीजेपी वोटिंग कराने पर अड़ गई थी. एक लंबी बहस के बाद रात 10 बजे सदन स्थगित हुआ. अब मंगलवार को शाम 4 बजे विधानसभा में बहस शुरू होगी, शाम पांच बजे मुख्यमंत्री अपना बयान देंगे और शाम 6 बजे फ्लोर टेस्ट होगा.

7:50 AM (6 वर्ष पहले)

आज खत्म होगा कर्नाटक विवाद?

Posted by :- Mohit Grover
कर्नाटक में चल रहे राजनीतिक घमासान का अंत होता नहीं दिख रहा है. पिछले 15 दिन से एचडी कुमारस्वामी सरकार पर बहुमत साबित करने का संकट है, जो लगातार टलता जा रहा है. अब स्पीकर के दावे के अनुसार मंगलवार शाम 6 बजे विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हो सकती है. दूसरी ओर आज ये मसला सुप्रीम कोर्ट में भी उठना है.
Advertisement
Advertisement