scorecardresearch
 

अपने आखिरी भाषण में बोले कुमारस्वामी- मैं एक्सिडेंटल सीएम

कर्नाटक में विश्वास मत पर हुई वोटिंग में जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन की सरकार ने बहुमत खो दिया. विश्वास मत के पक्ष में  99 और विपक्ष में 105 वोट पड़े. वोटिंग के पहले दिए आखिरी भाषण में अपने होटल में रुकने पर सफाई दी और यह भी कहा कि वो एक्सिडेंटल सीएम थे.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (फोटो-IANS)
मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (फोटो-IANS)

कर्नाटक में मंगलवार शाम को विश्वासमत पर वोटिंग से पहले मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने लंबा भाषण दिया. विश्वास मत के पक्ष में  99 और विपक्ष में 105 वोट पड़े. वोटिंग के पहले दिए आखिरी भाषण में अपने होटल में रुकने पर सफाई दी और यह भी कहा कि वो एक्सिडेंटल सीएम थे. उन्होंने कहा कि मैं विपक्ष के नेताओं को बताना चाहता हूं जो उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले अपने कार्यकर्ताओं को भी बताना चाहिए. सोशल मीडिया ने समाज को बर्बाद कर दिया है. सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि मैं ताज वेस्ट एंड में रहा और लोगों को लूटा. बताइए मैं वहां क्या लूटूंगा? मैंने इस सरकार को बचाने की भरपूर कोशिश की.

इसी दौरान ताज वेस्ट एंड होटल में रहने के बारे में कुमारस्वामी ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि जब 2018 के चुनाव के नतीजे आ रहे थे तो मैं होटेल के उसी सूइट में रुका था. उसी दौरान कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद का फोन आया और उन्होंने कहा कि कांग्रेस जेडीएस का समर्थन करके मुझे मुख्यमंत्री बनाना चाहती है. मैं इसे अपने लिए लकी मानता हूं. इसलिए मैं वहीं रह रहा हूं. मैं वहां पर बिजनस डीलिंग नहीं करता हूं.

Advertisement

कुमारस्वामी ने कहा कि मैं फिल्म इंडस्ट्री से हूं. मैं फिल्म प्रोड्यूसर था. मैं इस बारे में बात कर रहा हूं क्योंकि विपक्षी नेता, जो यहां बिल्कुल नहीं बोले हैं, ने अतीत में बहुत अलग व्यवहार किया है. विपक्ष मेरे पिता देवेगौड़ा को इस सरकार के पतन का कारण बता रहा है. कृपया उनके बारे में बात न करें, हमारे बारे में बोलें क्योंकि हमने गलतियां की हैं.

सदन में कुमारस्वामी ने कहा कि मैं राजनीति में दुर्घटनावश आया. मैं हमेशा राजनीति से दूर रहना चाहता था. मेरी पत्नी से शादी के दौरान कहा था कि वह किसी राजनेता से शादी नहीं करना चाहती थी. अब वह भी विधायक है. यह सिर्फ संयोग है. मैं फिल्मी बैकग्राउंड से हूं. मैं प्रोड्यूसर था.

कुमारस्वामी ने कहा कि पिछले साल विधानसभा चुनाव में किसी को बहुमत नहीं मिला जैसा कि सिद्धारमैया पहले ही कह चुके हैं. मैं इसे फिर से उजागर करना चाहता हूं क्योंकि विपक्षी नेता ने बार-बार कहा है कि यह एक अपवित्र गठबंधन है. मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने कहा कि हमें इस चर्चा में समय लग सकता है. यह भी उम्मीद थी कि लोग खुद को बदल सकते हैं. इससे आपको और विपक्ष को चोट लगी है जो सत्ता में आने की जल्दी में हैं. मुझे कोई चिंता नहीं है. मैंने कई गलतियां और अच्छी चीजें की हैं और मैंने कोशिश की है कि गलतियां सुधारें.

Advertisement

Advertisement
Advertisement