कर्नाटक में चल रहे सियासी संकट से निपटने और कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन सरकार को बचाने का रास्ता निकालने के लिए कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे बेंगलुरु पहुंच चुके हैं. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की और खुद को मुख्यमंत्री बनाए जाने की अफवाहों को खारिज कर दिया.
खुद के मुख्यमंत्री बनाए जाने के सवाल पर खड़गे ने कहा कि इस बारे में उन्हें कोई सूचना नहीं है. कर्नाटक में गठबंधन की सरकार जारी रहेगी और बेहतर ढंग से चलती रहेगी. अफवाहों के जरिये गठबंधन में फूट डालने की कोशिश की जा रही है.
Congress leader Mallikarjun Kharge: Ramalinga Reddy Ji is a senior leader and a Congress man. For long he has been holding Congress's fort in Bengaluru. Let us see what are his grievances and what we can do. https://t.co/FrfCqj1ftM
— ANI (@ANI) July 7, 2019
जब कर्नाटक में नाराज विधायकों से चर्चा पर सवाल किया गया तो खड़गे ने कहा कि मैं यह नहीं बता सकता कि मैं विधायकों से क्या बात करने वाला हूं. हां ये जरूर है कि जब विधायकों से बात करूंगा तभी पता चलेगा कि उनकी राय क्या है. वे कितना माइलेज दे चुके हैं और हम क्या कर सकते हैं?
कांग्रेस विधायक रामलिंगा रेड्डी के बारे में पूछे जाने पर खड़गे ने कहा, 'मैं उनसे बात करूंगा और फिर देखते हैं कि क्या होता है. वह पुराने कांग्रेसी हैं और मैं उन्हें शुरू से ही जानता हूं. देखते हैं कि उनकी क्या शिकायत हैं और हम उसमें क्या कर सकते हैं.'
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कर्नाटक में सियासी संकट खड़ा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी को भी आड़े हाथ लिया और कहा कि बीजेपी लोकतंत्र को ही कुचलने में लगी हुई है. कर्नाटक के सियासी संकट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वो (बीजेपी) लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं.
गौरतलब है कि कर्नाटक में सत्तारूढ़ 13 महीने पुरानी कांग्रेस-जनता दल (सेकुलर) गठबंधन सरकार को एक बड़ा झटका देते हुए कांग्रेस के 8 और जेडीएस के 3 विधायकों ने शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय में अपने इस्तीफे सौंप दिए.
विधानसभा अध्यक्ष के.आर. रमेश कुमार ने कहा, "मुझे मेरे निजी सचिव से पता चला है कि 11 विधायकों ने मेरे कार्यालय में त्याग-पत्र दे दिए हैं. उन्हें उसकी पावती दे दी गई. मैं उन्हें मंगलवार (9 जुलाई) को देखूंगा क्योंकि सोमवार को मैं छुट्टी पर हूं." वहीं बेंगलुरु में कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार और केसी वेणुगोपाल कांग्रेस के नाराज विधायकों को मनाने में जुटे हुए हैं.