scorecardresearch
 

कर्नाटक: एक मरीज के संपर्क में आए 19 लोगों को हुआ कोरोना

कर्नाटक में कुछ मामले ऐसे हैं जिसकी वजह से कई लोगों को इस जानलेवा वायरस का संक्रमण हुआ. राज्य में ऐसा ही एक कोरोना संक्रमित है जिसके बारे में शुक्रवार को मंत्री सुरेश कुमार ने बताया.

Advertisement
X
पूरे देश में कोरोना से ग्रसित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है (फोटो: PTI)
पूरे देश में कोरोना से ग्रसित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है (फोटो: PTI)

  • पेशेंट- 419 के संपर्क में आए 19 लोग कोरना पॉजिटिव
  • राज्य सरकार अन्य लोगों की भी पहचान करने में जुटी

चीन के वुहान शहर से दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस ने भारत में भी कहर मचा रखा है. भारत के कई राज्यों में हालत काफी गंभीर है. कर्नाटक भी इनमें से ही है. राज्य में कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या 450 के करीब है. कर्नाटक में कुछ मामले ऐसे हैं जिसकी वजह से कई लोगों को इस जानलेवा वायरस का संक्रमण हुआ. राज्य में ऐसा ही एक कोरोना संक्रमित है जिसके बारे में शुक्रवार को मंत्री सुरेश कुमार ने बताया.

मंत्री के मुताबिक 'पेशेंट 419' बिहार का रहने वाला है. वह कर्नाटक में मजदूरी का काम करता था. उसके संपर्क में आए 19 लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट अब तक पॉजिटिव आ चुकी है. ये सभी लोग एक साथ काम करते थे. इस मरीज के संपर्क में आए अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

बताया जा रहा है कि पेशेंट 419 के प्राइमरी संपर्क में 185 लोग थे. जबकि 60 लोग ऐसे हैं जो सेकंडरी कॉन्टेक्ट हैं, यानी जिन लोगों से वह मरीज मिला था उनके संपर्क में ये लोग आए थे. इनमें से अब तक 19 लोगों के अंदर कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है.

तमिलनाडु में कोरोना के 72 नए मामले हुए हैं रिपोर्ट

तमिलनाडु में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटे के अंदर राज्य में कोरोना के 72 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1755 हो गए हैं. राज्य में कोरोना से पिछले 24 घंटों में 2 लोगों की मौत भी हुई है. इसी के साथ मौतों का आंकड़ा बढ़कर 22 हो गया है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

केरल में तीन नए मामले आए सामने

केरल में कोरोना के 9 नए केस सामने आए हैं, जबकि कोरोना के 15 मरीजों की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है. राज्य में जो तीन मामले सामने आए हैं वो पहले से कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने की वजह से बताए जा रहे हैं. ये सभी तीनों मामले कसरागोड जिले से सामने आए हैं. राज्य में कोरोना के कुल केस बढ़कर 450 हो गए हैं. जिनमें से 116 लोगों का इलाज अभी भी चल रहा है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement
Advertisement