कर्नाटक में चल रहा नाटक रोजाना नए रंग दिखा रहा है. बंगलुरु के रिजॉर्ट में हुई मारपीट को शुरू में नकारने वाली कांग्रेस ने आखिरकार आरोपी विधायक जेएन गणेश को पार्टी से ही सस्पेंड कर दिया. गणेश पर आरोप है कि उन्होंने शनिवार रात रिजॉर्ट में अपने साथी विधायक आनंद सिंह से हाथापाई की. इस बीच विधायक आनंद सिंह ने जेएन गणेश पर FIR दर्ज करा दी है, जिसके मुताबिक वे आनंद सिंह को जान मारना चाहते थे.
समिति करेगी जांच, जल्द सौंपेगी रिपोर्ट
इस मामले में कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष दिनेश गुंडु राव के आदेश पर विधायक जे एन गणेश को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. इस घटना की जांच के लिए राज्य के उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वरा के नेतृत्व में एक कमेटी बना दी गई है. इस कमेटी में के जे जॉर्ज और कृष्णा बायरे गौड़ा भी शामिल हैं. पार्टी ने कहा है कि कमेटी जल्द से जल्द इस मामले में अपनी रिपोर्ट सौंपे. बताया जा रहा कि पार्टी ने इस मामले में अपने विधायक आनंद सिंह से भी बात की है.
आरोपी विधायक गणेश पर FIR दर्ज
इस घटना के बाद विधायक गणेश पर एफआईआर दर्ज हो गई है. एफआईआर के मुताबिक आनंद सिंह पर गमले और छड़ी से हमला किया गया. उन्हें फर्श पर गिराकर पैरों से मारा गया. झड़प के दौरान विधायक गणेश ने चिल्लाते हुए कहा कि मुझे बंदूक दे दो, मैं इसे यहीं खत्म कर दूंगा. बाद में मंत्री तुकाराम और विधायक तनवीर ने गणेश को पीछे खींचा, जिस पर उन्हें भी अपशब्द कहा गया.
तकलीफ हुई तो माफी मांगेंगे
वहीं गणेश ने अपनी सफाई में कहा कि उन्होंने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया. ये सब झूठ है. अगर उन्हें तकलीफ हुई तो वे अपने परिवार के साथ जाएंगे और उनसे माफी मांगेंगे.
विधायक की आंखें पड़ीं काली
दोनों विधायक बल्लारी जिले के ही हैं. गणेश जहां कम्पली विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं तो आनंद सिंह होसपेट से विधायक हैं. इस झड़प में आनंद सिंह को कई गंभीर चोटें आई हैं. उनका चेहरा ही बता रहा कि रिजॉर्ट के अंदर क्या हुआ था. उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी आंखें काली पड़ गई हैं. उनका चेहरा सूज गया है. उन्हें डॉक्टरों ने 24 घंटे के लिए निगरानी में रखा है.
रिजॉर्ट में हुई थी मारपीट
कर्नाटक में बीते कई दिनों से सियासी संग्राम चल रहा है. कांग्रेस और जेडीएस के गठबंधन की राज्य में सरकार है. बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद विपक्ष में है. दोनों पार्टियां अपने विधायकों के दूसरे पाले में जाने को लेकर आशंकित थीं. इसी के चलते बीजेपी ने बीते सप्ताह अपने सभी विधायकों को गुरुग्राम के एक होटल में बुला लिया था. वहीं कांग्रेस ने बंगलुरु के रिजॉर्ट इगलटन में अपने विधायकों को इकट्ठा किया था. इसी रिजॉर्ट में कांग्रेस विधायक आनंद सिंह और जेएन गणेश के बीच मारपीट हुई थी.
विधायक दल की बैठक में नहीं गए 4 MLA
रविवार को पार्टी ने विधायकों की बैठक बुलाई थी. चार कांग्रेसी विधायक पार्टी विधायक दल की बैठक में ही नहीं पहुंचे. इसके चलते कांग्रेस ने चारों विधायकों रमेश जरकीहोली, बी नागेंद्र, उमेश जाधव और महेश कुमताहल्ली को नोटिस जारी कर दिया.