scorecardresearch
 

कर्नाटक: कांग्रेस और JDS गठबंधन तोड़ने पर सिद्धारमैया ने दी सफाई

कर्नाटक की कांग्रेस और जेडीएस सरकार पर संकट के बाद मंडरा रहे हैं. खबर आई थी कि पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जेडीएस के साथ गठबंधन तोड़ने के लिए कहा था. अब इस पर सिद्धारमैया की ओर से सफाई है. उनकी करीबी सूत्रों ने गठबंधन तोड़ने की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है. 

Advertisement
X
कांग्रेस नेता सिद्धारमैया (फाइल फोटो- एएनआई)
कांग्रेस नेता सिद्धारमैया (फाइल फोटो- एएनआई)

कर्नाटक की जनता दल-सेक्युलर (जेडीएस)-कांगेस गठबंधन सरकार पर संकट के बाद मंडरा रहे हैं. खबर आई थी कि पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धारमैया से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जेडीएस के साथ गठबंधन तोड़ने के लिए कहा था. अब इस पर सिद्धारमैया की ओर से सफाई है. उनके करीबी सूत्रों ने गठबंधन तोड़ने की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है.

सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी से सिद्धारमैया ने केवल यह कहा था कि अगर कांग्रेस कर्नाटक में अकेले चुनाव लड़ती तो वे 5-6 लोकसभा सीटें जीत सकते थे. आने वाले चुनावों के मद्देनजर सभी राज्यों में कांग्रेस के पास गठबंधन पर उचित रणनीति होनी चाहिए. सिद्धारमैया के करीबियों ने बताया कि कांग्रेस और जेडीएस का गठबंधन बना रहेगा.

इस सियासी घमासान के बीच जेडीएस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एच विश्वनाथ ने अपने पद से इस्तीफा देने की बात दोहराई है. एच विश्वनाथ ने बताया है कि उन्होंने पार्टी अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा से उनका इस्तीफा स्वीकार करने को कहा है. विश्वनाथ के मुताबिक देवगौड़ा ने उनके इस्तीफे पर फैसला काफी दिनों से लंबित रखा है.

Advertisement

वहीं विश्वनाथ के इस्तीफे की पेशकश पर पार्टी अध्यक्ष एचडी देवगौड़ा ने कहा कि जेडीएस की कर्नाटक इकाई के प्रदेश अध्यक्ष एच विश्वनाथ ने कहा है कि वह पार्टी नहीं छोड़ेंगे लेकिन वे प्रदेश अध्यक्ष के रूप में अब काम जारी नहीं रखना चाहते हैं. देवगौड़ा ने बताया कि इस मुद्दे पर उन्होंने पार्टी के नेताओं की बैठक बुलाई है. हम उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करेंगे.

पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा ने बताया कि पार्टी नेताओं की बैठक शुक्रवार को होगी. हालांकि उन्होंने बैठक के बारे में स्पष्ट करते हुए कहा कि इस बैठक में गठबंधन या कैबिनेट विस्तार पर कोई चर्चा नहीं होगी.

गौरतलब है कि कर्नाटक में जेडीएस के प्रदेश अध्यक्ष एच विश्वनाथ ने हालिया लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. लोकसभा चुनाव में जेडीएस को मात्र एक सीट पर जीत मिली थी. विश्वनाथ ने कहा था कि कांग्रेस 20 सीटें हार गई और 10 सीटों में से 9 को बरकरार रखने में विफल रही. जेडीएस 6 सीटें हार गई. 2014 में जो हमने दो सीटें जीती थीं, हम सिर्फ एक सीट (हसन) को बरकरार रख सके.

.

Advertisement
Advertisement