कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जी परमेश्वर ने परोक्ष रूप से CM सिद्दारमैया पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रदेश में सबकुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है, जिसका खामियाजा पार्टी को अगले चुनावों में भुगतना पड़ सकता है.
जी परमेश्वर ने कहा कि राज्य के अल्पसंख्यक, पिछड़े और दलित समुदाय के लोग कांग्रेस से दूर होते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए बेंगलुरु म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के चुनाव से यह साफ जाहिर हो गया है.
जी परमेश्वर की यह टिप्पणी इस मायने में खास है, क्योंकि म्युनिसिपल कॉरपोरेशन चुनाव में प्रचार अभियान की अगुवाई सीएम सिद्दारमैया ने की थी. चुनाव में कांग्रेस केवल 76 वार्डों पर ही जीत हासिल कर सकी. अब कांग्रेस जनता दल-एस के साथ गठजोड़ करके बेंगलुरु सिटी के लिए मेयर चुनने में लगी है.
सिद्दारमैया पहले खुद को अल्पसंख्यकों, पिछड़े व दलित समुदाय के नेता के रूप में पेश करने की कोशिश कर चुके हैं. अब आरोप लग रहे हैं कि सिद्दारमैया ने इन समुदायों की उपेक्षा की है और वे केवल अपने वर्ग (कुरुबा) के लोगों को लाभ पहुंचा रहे हैं.