कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी ने आज (शुक्रवार) अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया. जिसमें दो निर्दलीय विधायकों को मंत्री बनाया गया. निर्दलीय विधायक आर शंकर ने कांग्रेस की तरफ से और नागेश ने जेडीएस की ओर से मंत्री पद की शपथ ली.
राज्यपाल वजुभाई वाला ने राजभवन में दोपहर करीब एक बजे मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नए सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. बता दें कि कर्नाटक में कुल 34 मंत्रियों में कांग्रेस के 22 और जेडीएस के 12 मंत्री हैं. तीन पद खाली थे, आज कैबिनेट में दो नए मंत्रियों के शामिल होने के बाद भी एक पद खाली है.
Karnataka: R Shankar & H Nagesh take oath as state cabinet ministers at Rajbhavan in Bengaluru. pic.twitter.com/leCQrZeneq
— ANI (@ANI) June 14, 2019
कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन की सरकार है, इसलिए मंत्री पदों को लेकर दोनों के बीच समझौता है. मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले दो निर्दलीय विधायक बाहर से कांग्रेस और जेडीएस सरकार का समर्थन कर रहे थे.
बता दें कि कर्नाटक सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार पहले 12 जून (बुधवार) को होना तय था, लेकिन दिग्गज साहित्यकार, एक्टर गिरीश कर्नाड के निधन की वजह से राज्य में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया था. जिसके बाद शुक्रवार को कैबिनेट का विस्तार हुआ.