कर्नाटक के बागलकोटे में रविवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए राहुल ने कहा कि नीरव मोदी भाग गया, ललित मोदी भाग गया और विजय माल्या भाग गया... और देश का चौकीदार कुछ नहीं कर पाया.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी ने साल 2014 में लोकसभा चुनाव के हर भाषण में कहा कि वह देश का चौकीदार बनना चाहते हैं और यह सब होता रहा, वह कुछ नहीं कर पाए.
#NiravModi bhaag gaya, #LalitModi bhaag gaya, #VijayMallya bhaag gaya aur desh ke chaukidaar ne kuch nahi kiya: Rahul Gandhi in Mudhol, Karnataka pic.twitter.com/mGein0fUSr
— ANI (@ANI) February 25, 2018
उन्होंने कहा, 'मोदीजी 500 और 1000 रुपये के नोट की तरह काला धन खत्म नहीं किया जा सकता है. देश की जनता बैंक के बाहर और कालेधन वाले पिछले दरवाजे से बैंक के अंदर पहुंच गए हैं. फिर हमें पता चला कि किसानों का 22000 करोड़ रुपया नीरव मोदी लेकर भाग गया.'
बता दें कि राहुल गांधी पंजाब नेशनल बैंक महाघोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी और बैंक का कर्ज चुकाए बिना देश छोड़ने वाले विजय माल्या को लेकर अक्सर प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए उन्हें 'चौकीदार' संबोधित करते रहे हैं.
कर्नाटक में जन आशीर्वाद यात्रा के दूसरे दिन की शुरुआत कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजापुर शहर में एक हाफ मैराथन रेस को हरी झंडी दिखाकर की. वह कर्नाटक के 3 दिवसीय दौरे पर हैं.