scorecardresearch
 

सरकारी अस्पताल में आग, 26 नवजात शिशुओं को सुरक्षित बाहर निकाला गया

कर्नाटक में कलबुर्गी जिले के एक सरकारी अस्पताल के मैटर्निटी वॉर्ड में बुधवार को आग लग गई, जिसके बाद 26 नवजात शिशुओं को एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया.

Advertisement
X
मैटर्निटी वॉर्ड के आईसीयू में लगी आग
मैटर्निटी वॉर्ड के आईसीयू में लगी आग

कर्नाटक के कलबुर्गी जिले के एक सरकारी अस्पताल में बुधवार को मामूली आग भड़क जाने के बाद 26 नवजात शिशुओं को सुरक्षित बाहर निकाला गया. पुलिस ने बताया कि संदिग्ध शॉर्ट-सर्किट के कारण एयर कंडिशनर में धमाके से आग लगी और नवजात शिशुओं के लिए बना गहन चिकित्सा केंद्र (आईसीयू) धुएं से भर गया.

प्राइवेट अस्पताल में शिफ्ट किए शिशु
हालांकि, डॉक्टरों और सरकारी अस्पताल के कर्मियों ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत शिशुओं को सुरक्षित बाहर निकाला . इसके बाद उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया. सभी नवजात सुरक्षित हैं.

जिला सर्जन नलिनी नमोशी ने कहा, 'सभी 26 नवजात शिशुओं को प्राइवेट अस्पतालों में भेज दिया गया है. कोई नवजात इस घटना से प्रभावित नहीं हुआ. लगता है कि एसी में शॉर्ट-सर्किट की वजह से धमाका हुआ.' पूर्वोत्तर क्षेत्र के आईजीपी बी. शिवकुमार ने बताया कि एक एसी में धमाका हुआ लेकिन अस्पताल कर्मियों ने तुरंत हरकत में आकर शिशुओं को बाहर निकाला.

Advertisement

मामले की रिपोर्ट तलब
पुलिस ने बताया कि मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंची और आग को काबू में कर लिया गया. कर्नाटक के मेडिकल शिक्षा मंत्री ने मामले में रिपोर्ट तलब की है.

Advertisement
Advertisement