scorecardresearch
 

कानपुर: शिक्षक पहाड़ा सुनायें या वेतन वृद्धि भूल जाएं

शिक्षा अधिकारी ने एक स्कूल के निरीक्षण के दौरान बच्चों से पहाड़ा (टेबल) पूछा और जवाब न मिलने पर उन्होंने शिक्षकों से 18 और 19 का पहाड़ा सुनाने को कहा लेकिन बच्चों की बात तो दूर, शिक्षकों को भी पहाड़ा याद नहीं था.

Advertisement
X

शिक्षा अधिकारी ने एक स्कूल के निरीक्षण के दौरान बच्चों से पहाड़ा (टेबल) पूछा और जवाब न मिलने पर उन्होंने शिक्षकों से 18 और 19 का पहाड़ा सुनाने को कहा लेकिन बच्चों की बात तो दूर, शिक्षकों को भी पहाड़ा याद नहीं था. शिक्षा अधिकारी ने स्कूल के शिक्षकों को निर्देश दिया है कि वह 15 दिन के अंदर 20 तक पहाड़ा याद कर सुनायें वरना उनकी वेतन वृद्धि रोक दी जायेंगी.

पहाड़ा नहीं सुना पाएं शिक्षक
कानपुर जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि कल शाम वह जिले के प्राथमिक स्कूलों के निरीक्षण पर गए. शिवराजपुर के प्राथमिक स्कूल आशामऊ में उन्होंने बच्चों से पहाड़ा सुनाने को कहा लेकिन बच्चे पहाड़ा नहीं सुना पाये.

शिक्षा अधिकारी ने दिया 15 दिन का समय
कुमार के अनुसार, उन्होंने स्कूल के शिक्षकों से पूछा कि क्या बच्चों को पहाड़ा याद नहीं कराया जाता है. जब शिक्षकों ने जवाब दिया कि बच्चों को पहाड़ा पढ़ाया जाता है. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्कूल में मौजूद दोनों अध्यापकों से 18 और 19 का पहाड़ा सुनाने को कहा. अध्यापकों के होश उड़ गये और वह पहाड़ा नही सुना पाए. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्कूल के दोनों शिक्षकों को निर्देश दिया है कि वे 15 दिन के अंदर 20 तक पहाड़ा याद कर उन्हें सुनायें वरना उनकी वेतन वृद्धि रोक दी जायेगी.

Advertisement
Advertisement