वक़ार यूनुस, एक ऐसा नाम जिसने क्रिकेट को रिवर्स स्विंग का तोहफ़ा दिया. 1980 का वो दौर जब तेज़ गेंदबाज़ शॉर्ट पिच औऱ बॉडीलाइन बॉलिंग का सहारा लेते थे, वक़ार यूनुस ने फुल लेंग्थ की तेज़ गेंदें फेंकना शुरू किया. वक़ार ने 87 टेस्ट मैचों में 373 औऱ 262 वन डे मैचों में 416 विकेट लिए. वक़ार ने अपना पहला टेस्ट भारत के खिलाफ 1989 में खेला, ये सचिन का भी पहला टेस्ट था, इसमें वक़ार ने 4 विकेट लिए थे. वकार की शोहरत 1992 के पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे के बाद बढ़ी जिसे पाकिस्तान ने वकार की तूफानी गेंदबाज़ी की मदद से ही 2-1 से जीता.