फिल्म 'विश्वरूपम' को लेकर शुरू हुए विवाद पर कमल हासन का गुस्सा शांत होता नहीं दिख रहा है. कमल हासन ने एक बार फिर कहा है कि अगर विवाद नहीं सुलझा तो वे देश छोड़ने पर गंभीरता से विचार कर सकते हैं.
गौरतलब है 'विश्वरूपम ' विवाद को सुलझा लेने के बाद कमल हासन को उस समय बड़ा झटका लगा जब मद्रास हाईकोर्ट ने फिल्म के रिलीज पर रोक लगा दी. मद्रास हाईकोर्ट के डबल बेंच ने ये फैसला लिया. इस मामले में अगली सुनवाई सोमवार को होगी. इससे पहले फिल्म के रिलीज पर से सिंगल बेंच ने रोक हटाई थी.
कमल हासन ने बैन के खिलाफ अपनी लड़ाई के लिए सभी को शुक्रिया देते हुए कहा कि यह सिर्फ मेरे लड़ाई नहीं रही. मैं इसमें अकेला नहीं लड़ रहा हूं.
कमल हासन ने कहा, 'फिल्म पर बैन लगाने की असली वजह राजनीतिक है. मुझे पूरा विश्वास है कि मेरी फिल्म किसी को ठेस नहीं पहुंचाएगी.'
उन्होंने कहा कि मुझे मुस्लिम समुदाय का समर्थन मिला है और सच्चे मुसलमान भाई मेरे साथ हैं.
विवाद के बारे में पूछे जाने पर हासन ने कहा, 'मैं अब भी बहुत दुखी हूं.'
वहीं खबरें ऐसे भी आ रही हैं फिल्म पर उत्तर प्रदेश में भी बैन लगाया जा सकता है. सपा नेता राम आसरे कुशवाहा ने कहा कि यूपी में 'विश्वरूपम' पर बैन संभव है.
बॉलीवुड पंडितों का मानना है कि फिल्म के समय पर नहीं रिलीज होने के कारण कमल हासन को 20-60 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है.