उत्तरप्रदेश में भाजपा के गिरते ग्राफ से चिंतित पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा है कि वह राज्य में पार्टी को मजबूत करने के लिए अब अधिक ध्यान देंगे और इसके लिये कल्याण सिंह और उमा भारती के सहयोग की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
राजनाथ ने रविवार शाम खतौली में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राष्ट्रीय दायित्व से मुक्ति मिलने के बाद उनका पूरा ध्यान उत्तरप्रदेश में भाजपा को मजबूत करने पर रहेगा. इस संबंध में प्रदेश संगठन को विशेष निर्देश दिये गये हैं.
कल्याण और उमा से सहयोग लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसकी आवश्यकता नहीं पड़ेगी. अमर सिंह के भाजपा में आने के बारे में राजनाथ ने कहा कि वह अभी भी सपा में हैं और उनके स्वास्थ्य की कामना करते हैं. विधान परिषद चुनावों में पार्टी को मिली करारी हार पर उन्होंने इसके लिये सत्ता पक्ष द्वारा धनबल और बाहुबल के इस्तेमाल को जिम्मेदार बताया.