scorecardresearch
 

पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस जे एस वर्मा का निधन

देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस जे एस वर्मा नहीं रहे. गुड़गांव के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया. रविवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया जाता है कि उनके सभी अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. जस्टिस जे एस वर्मा की उम्र 80 साल थी.

Advertisement
X
जस्टिस जे एस वर्मा
जस्टिस जे एस वर्मा

देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस जे एस वर्मा नहीं रहे. गुड़गांव के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया. रविवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया जाता है कि उनके सभी अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. जस्टिस जे एस वर्मा की उम्र 80 साल थी.

18 जनवरी 1933 में उनका जन्म हुआ था. 16 दिसंबर के दिल्ली में गैंग रेप के बाद केंद्र सरकार ने उन्हीं की अगुवाई में महिलाओं के खिलाफ अपराध के कानून में संशोधन के लिए एक कमेटी बनाई थी. बाद में उन्हीं की सिफारिश के आधार पर एंटी रेप लॉ बिल बना.

अहम बात यह रही थी कि 1 महीने से भी कम वक्त में कमेटी ने अपनी 600 पन्नों की रिपोर्ट सौंप दी थी और सरकार ने कमेटी के कई सुझाव को कानून का अमलीजामा भी पहनाया.

Advertisement

जस्टिस वर्मा ने 1955 में कानूनी करिअर की शुरुआत की थी. जनवरी 1998 में उन्हें सुप्रीम कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया था.

Advertisement
Advertisement