scorecardresearch
 

हाई कोर्ट के जज ने चीफ जस्टि‍स को दी धमकी, लगाया प्रताड़ना का आरोप

मद्रास हाई कोर्ट के जज सीएस कर्णन ने अदालत को बड़ी मुसीबत में डाल दिया है. जस्टिस कर्नन ने हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय के कौल को अदालत की कार्यवाही में अवमानना की धमकी दी है और उन्हें अपने कानूनी काम में बाधा डालने का दोषी ठहराया है.

Advertisement
X
Madras High Court
Madras High Court

मद्रास हाई कोर्ट के जज सीएस कर्णन ने अदालत को बड़ी मुसीबत में डाल दिया है. जस्टिस कर्नन ने हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय के कौल को अदालत की कार्यवाही में अवमानना की धमकी दी है और उन्हें अपने कानूनी काम में बाधा डालने का दोषी ठहराया है.

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, जस्टिस कर्णन ने मद्रास हाई कोर्ट के एक अन्य जज पर फर्जी एजुकेशनल डिग्री इस्तेमाल करने का आरोप लगाकर उनकी सीबीआई से जांच कराने की मांग भी कर डाली है. उन्होंने यह चेतावनी भी दी है कि वो SC/ST कमीशन को निर्देश देंगे कि उन्हें प्रताडि़त करने के लिए हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के खिलाफ विस्तृत जांच की जाए. दलित जज कर्नन चीफ जस्टिस पर अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन‍जाति अत्याचार (बचाव) एक्ट के तहत पर एक केस भी कर रहे हैं.

यह सारा मामला तब शुरू हुआ, जब चीफ जस्टिस ने एक रिक्रूटमेंट कमिटी बनाई. इसमें जस्टिस वी धनपालन, आर सुधाकर, डी जरिपरणथमन, एन किरूबाकरन और आर माला को शामिल किया गया. इन जजों पर सिविल जजों की पदों के लिए उम्मीदवारों का इंटरव्यू करने की जिम्मेदारी थी. जस्टिस कर्णन ने जस्टिस धनपालन को इस कमिटी में लेने पर एक न्यायिक आदेश पार कर दिया. उन्होंने जस्टिस धनपाल ने अपनी लॉ की बैचलर और मास्टर्स डिग्री में फर्जीवाड़े का आरोप लगाया.

Advertisement

पांच बार फेल होकर बने जज
जस्टिस कर्णन पांच बार फेल होकर जज बने थे और यह बात उन्होंने खुद बताई थी. तमिलनाडु में बारहवीं बोर्ड के नतीजे आने बाद दो स्टूडेंट्स ने खुदकुशी कर ली थी और आठ ने खुदकुशी की कोशि‍श की थी. इन घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए जस्टिस कर्णन ने छात्रों से ऐसा न करने की अपील की थी और बताया था कि वे खुद परीक्षाओं में पांच बार फेल हुए लेकिन कभी हताश नहीं हुए और जज बने.

Advertisement
Advertisement