केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी ‘आयुष्मान भारत’ योजना में अस्पताल में भर्ती से तीन दिन पहले से 15 दिन बाद तक की दवाओं और जांच खर्च भी शामिल होगा.
दरअसल इस योजना के तहत गरीब और वंचित परिवारों के पांच लाख रुपये तक के अस्पताल खर्च का वहन किया जाएगा. नड्डा ने एक कार्यक्रम में यह जानकारी दी जिसमें प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना या ‘आयुष्मान भारत’ का लोगो जारी किया गया. इसी कार्यक्रम में डेटा निजता एवं सूचना सुरक्षा नीति तथा धोखाधड़ी रोधी दिशानिर्देश भी जारी किए गए.
उन्होंने कहा कि ऐसी फर्जी वेबसाइट चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी जो सरकार की बीमा योजना के नाम पर नकली योजनाओं से लोगों को लुभाकर उनसे ठगी करते हैं.
नड्डा ने कहा कि 'आयुष्मान भारत ' योजना के तहत करीब 55 करोड़ लोगों को लाभ होगा क्योंकि 10.74 करोड़ परिवार को इसके दायरे में लाने का लक्ष्य रखा गया है. स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने कहा, '29 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों ने सहमति पत्र पर दस्तखत किए और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के क्रियान्वयन पर काम शुरू किया. पायलट आधार पर 16 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में इसे शुरू किया गया है. योजना 25 सितंबर को पूर्ण रूप से लागू होने से पहले अन्य राज्य/केंद्र शासित प्रदेश इसे पायलट आधार पर शुरू करेंगे.'
गौरतलब है कि योजना के तहत लाभार्थी के रूप में व्यक्ति की पहचान के साथ उसे एक कार्ड जारी किया जाएगा ताकि वह सालाना पांच लाख रुपये तक स्वास्थ्य बीमा का लाभ ले सके. कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए. इसके तहत एक लाख आरोग्य मित्रों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. आरोग्य मित्र योजना के तहत लाभार्थियों की पहचान में मदद करेंगे.