scorecardresearch
 

कांग्रेस नेता ने जनसंख्या नियंत्रण पर दिया जोर, AICC प्रस्ताव का दिया हवाला

जतिन प्रसाद ने जोर दिया कि जनसंख्या विस्फोट के खतरे पर देश में बहस की ज़रूरत है. अब ये वक्त की आवश्यकता है कि हम इसे गंभीरता से लें. बढ़ती आबादी के दबाव में शहरों का इंफ्रास्ट्रक्चर चरमरा रहा है. ये सही समय है कि जो भी आज सरकार है वो जनसंख्या विस्फोट को काबू में रखने के लिए आवश्यक कानून लाए.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद (फाइल फोटो)
कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद (फाइल फोटो)

  • कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने जनसंख्या नियंत्रण पर दिया जोर
  • जनसंख्या विस्फोट पर कांग्रेस नेता ने जताई चिंता
  • जनसंख्या पर हुए AICC प्रस्ताव का किया जिक्र

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने कहा है कि युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए देश की आबादी को नियंत्रित करने की ज़रूरत है. प्रसाद के मुताबिक ये समय है जब देश में दो बच्चों के मानक पर व्यापक बहस होनी चाहिए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस साल स्वतंत्रता दिवस के भाषण में जनसंख्या विस्फोट पर चिंता जताई थी. कांग्रेस नेता प्रसाद ने उसी तर्ज पर जनसंख्या नियंत्रण की आवश्यकता पर ज़ोर दिया है. प्रसाद ने अपनी बात के समर्थन में 1998 में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मंथन सत्र में पारित प्रस्ताव का हवाला दिया.   

उत्तर प्रदेश के धौरहरा लोकसभा क्षेत्र की पूर्व में नुमाइंदगी कर चुके प्रसाद ने दो ट्वीट के जरिए जनसंख्या नियंत्रण पर अपने विचार रखे.

Advertisement

एक ट्वीट में प्रसाद ने कहा- ‘ये वक्त भारत को संवेदनशील और जनसंख्या नियंत्रण/स्थिरीकरण को लेकर जागरूक बनाने का है. @INCIndia पंचमढ़ी शिविर में दो बच्चों के मानक के लक्ष्य की दिशा में काम करने का संकल्प लिया गया था’.

 

दूसरे ट्वीट में प्रसाद ने कहा- ‘शुरुआत में कांग्रेस कार्यकर्ता दो बच्चों के मानक पर जनसंख्या नियंत्रण उपायों को अपनाने के लिए 10 परिवारों को प्रेरित करें.’

प्रसाद ने इंडिया टुडे से कहा, ‘ये कहना गलत है कि जनसंख्या नियंत्रण मोदी का आइडिया है. कांग्रेस ने इस पर 1998 पंचमढ़ी सत्र में मंथन किया था. पार्टी के बीच इसे लेकर क्यों प्रतिरोध हो जबकि ये हमारा विचार है और इसे हमारे वरिष्ठों ने सोचा और डॉक्यूमेंट किया था.’  

प्रसाद ने जोर दिया कि ‘जनसंख्या विस्फोट के खतरे पर देश में बहस की ज़रूरत है. अब ये वक्त की आवश्यकता है कि हम इसे गंभीरता से लें. हमारे युवा दिक्कतों का सामना कर रहे हैं, बढ़ती आबादी के दबाव में शहरों का इंफ्रास्ट्रक्चर चरमरा रहा है. वो समाधान चाहते हैं, इसलिए ये सही समय है कि जो भी आज सरकार है वो जनसंख्या विस्फोट को काबू में रखने के लिए आवश्यक कानून लाए.’

Advertisement

प्रसाद के ट्वीट ऐसे वक्त में आए हैं जब कांग्रेस पार्टी अपने अंदर से ही कुछ नेताओं के बयानों से हैरान हैं. इन बयानों में उन्होंने अनुच्छेद 370 हटाने और एनआरसी जैसे विवादित मुद्दों पर बीजेपी के सुर में सुर मिलाए हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस भाषण में कहा था कि परिवार छोटा रखना भी देशभक्ति का एक रूप है. मोदी ने साथ ही चेताया था कि जनसंख्या विस्फोट देश की समस्याओं को भविष्य में बढ़ा सकता है.

Advertisement
Advertisement