पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने कहा है कि युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए देश की आबादी को नियंत्रित करने की ज़रूरत है. प्रसाद के मुताबिक ये समय है जब देश में दो बच्चों के मानक पर व्यापक बहस होनी चाहिए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस साल स्वतंत्रता दिवस के भाषण में जनसंख्या विस्फोट पर चिंता जताई थी. कांग्रेस नेता प्रसाद ने उसी तर्ज पर जनसंख्या नियंत्रण की आवश्यकता पर ज़ोर दिया है. प्रसाद ने अपनी बात के समर्थन में 1998 में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मंथन सत्र में पारित प्रस्ताव का हवाला दिया.
उत्तर प्रदेश के धौरहरा लोकसभा क्षेत्र की पूर्व में नुमाइंदगी कर चुके प्रसाद ने दो ट्वीट के जरिए जनसंख्या नियंत्रण पर अपने विचार रखे.
एक ट्वीट में प्रसाद ने कहा- ‘ये वक्त भारत को संवेदनशील और जनसंख्या नियंत्रण/स्थिरीकरण को लेकर जागरूक बनाने का है. @INCIndia पंचमढ़ी शिविर में दो बच्चों के मानक के लक्ष्य की दिशा में काम करने का संकल्प लिया गया था’.
It’s time to sensitise and make India aware of the need for Population control/stabilisation. It has been the part of @INCIndia Panchmarhi shivir sakalp to work towards the goal of the two child norm. #nationalinterest
— Jitin Prasada (@JitinPrasada) September 18, 2019
दूसरे ट्वीट में प्रसाद ने कहा- ‘शुरुआत में कांग्रेस कार्यकर्ता दो बच्चों के मानक पर जनसंख्या नियंत्रण उपायों को अपनाने के लिए 10 परिवारों को प्रेरित करें.’
To start with Congress workers should mobilise 10 families to adopt population control measures based on the two child norm . #nationalinterest @INCIndia
— Jitin Prasada (@JitinPrasada) September 18, 2019
प्रसाद ने इंडिया टुडे से कहा, ‘ये कहना गलत है कि जनसंख्या नियंत्रण मोदी का आइडिया है. कांग्रेस ने इस पर 1998 पंचमढ़ी सत्र में मंथन किया था. पार्टी के बीच इसे लेकर क्यों प्रतिरोध हो जबकि ये हमारा विचार है और इसे हमारे वरिष्ठों ने सोचा और डॉक्यूमेंट किया था.’
प्रसाद ने जोर दिया कि ‘जनसंख्या विस्फोट के खतरे पर देश में बहस की ज़रूरत है. अब ये वक्त की आवश्यकता है कि हम इसे गंभीरता से लें. हमारे युवा दिक्कतों का सामना कर रहे हैं, बढ़ती आबादी के दबाव में शहरों का इंफ्रास्ट्रक्चर चरमरा रहा है. वो समाधान चाहते हैं, इसलिए ये सही समय है कि जो भी आज सरकार है वो जनसंख्या विस्फोट को काबू में रखने के लिए आवश्यक कानून लाए.’
प्रसाद के ट्वीट ऐसे वक्त में आए हैं जब कांग्रेस पार्टी अपने अंदर से ही कुछ नेताओं के बयानों से हैरान हैं. इन बयानों में उन्होंने अनुच्छेद 370 हटाने और एनआरसी जैसे विवादित मुद्दों पर बीजेपी के सुर में सुर मिलाए हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस भाषण में कहा था कि परिवार छोटा रखना भी देशभक्ति का एक रूप है. मोदी ने साथ ही चेताया था कि जनसंख्या विस्फोट देश की समस्याओं को भविष्य में बढ़ा सकता है.