प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को झारखंड के दुमका में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राज्य की सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'बाप-बेटे ने राज्य को लूट कर सिर्फ अपनी तिजोरी भरी है और राज्य की गरीब आदिवासी जनता के लिए कुछ नहीं किया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि इन चुनावों में जनता उन्हें उनके किये की सजा देगी.
मोदी ने यहां झारखंड विधानसभा चुनावों के पांचवें और अंतिम चरण की संथाल परगना की 16 शेष सीटों के लिए बीजेपी का चुनाव प्रचार करते हुए आरोप लगाया कि राज्य के वर्तमान हालात के लिए कोई जिम्मेदार है तो वह कांग्रेस और बाप-बेटे (शिबू सोरेन और उनके पुत्र मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन) हैं. इन लोगों को यहां के गरीबों और आदिवासियों की याद सिर्फ चुनावों के समय आती है.
प्रधानमंत्री ने पूछा, 'झारखंड की अकूत संपदा पर किसका अधिकार है, क्या वह जनता की झोली में नहीं जाना चाहिए? लेकिन दुर्भाग्यवश यह संपदा जनता की झोली में नहीं गई, बल्कि बाप-बेटे ने राज्य को लूटकर अपनी तिजोरी भरी.'
उन्होंने कहा कि राज्य की जनता की भावनाओं के साथ हमेशा से इन बाप-बेटे ने खिलवाड़ किया है. अब समय आ गया है कि उन्हें उनके किये की सजा दी जाये. मोदी ने जनता का आह्वान किया कि वे इन नेताओं को सजा दें. इससे आगे उनमें सुधार हो और वह जनता और उसकी संपत्ति को लूटे नहीं. जनता को छलने का साहस दोबारा नहीं कर सके.
- इनपुट भाषा से