scorecardresearch
 

जनता दल(यू) की राष्ट्रीय परिषद की बैठक 16 अक्टूबर से

जनता दल यू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक 16 और 17 अप्रैल को राजगीर में होने जा रही है. यह बैठक जनता दल यू और पार्टी के मुखिया नीतीश कुमार के लिए काफी महत्वपूर्ण है. क्योंकि राष्ट्रीय परिषद की इस बैठक में ही पार्टी की आगे की रणनीति तय होगी.

Advertisement
X
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

जनता दल यू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक 16 और 17 अप्रैल को राजगीर में होने जा रही है. यह बैठक जनता दल यू और पार्टी के मुखिया नीतीश कुमार के लिए काफी महत्वपूर्ण है. क्योंकि राष्ट्रीय परिषद की इस बैठक में ही पार्टी की आगे की रणनीति तय होगी.

जनता दल यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नीतीश कुमार की यह पहली राष्ट्रीय परिषद की बैठक है. इस बैठक में नीतीश कुमार की अध्यक्ष के तौर पर ताजपोशी होगी और एक तरह से उनके अध्यक्ष के निर्वाचन पर मुहर लगेगी. दो दिन की इस राष्ट्रीय परिषद की बैठक में राजनीतिक, आर्थिक और विदेश नीति से संबंधित प्रस्ताव पारित किया जायेगा.

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी के मुताबिक यह बैठक कई मायनों में काफी महत्वपूर्ण है, इस बैठक पर देश की और खासकर बीजेपी की नजर है. त्यागी ने कहा कि जनता दल यू गांधी-लोहिया-जेपी और कर्पूरी के विचारों पर चलने वाली पार्टी है और खासकर मध्यम वर्ग किसान, नौजवान और वंचित वर्ग काफी आशा भरी नजरों से देख रहा है. त्यागी का कहना है कि दूसरे दिन खुले अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार का संबोधन होगा. जो पार्टी की लाइन तय करेगा.

Advertisement

पार्टी अगले साल होने वाले उतरप्रदेश के चुनाव को लेकर भी अपनी रणनीति तय करेगी. साथ ही 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी पार्टी अपनी तैयारियों की समीक्षा करेगी. नीतीश कुमार अपने कार्यकर्ताओं को बीजेपी के खिलाफ देशव्यापी संघर्ष की अगुवाई का ऐलान करेंगे और पार्टी के कार्यक्रमों की घोषणा करेंगे. दो दिन के इस बैठक में नीतीश कुमार को अपनी पार्टी की कार्यकारणी बनाने के लिए अधिकृत किया जायेगा. पहले दिन पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक होगी जिसमें राष्ट्रीय परिपेक्ष में जनता दल यू की भूमिका को लेकर विचार मंथन किया जायेगा.

Advertisement
Advertisement