पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में से चार में करारी हार झेलने के बाद कांग्रेस संगठन में उथल-पुथल का माहौल है. पहला विकेट दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जेपी अग्रवाल का गिरा था और अब शनिवार को वन एवं पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन ने पद से इस्तीफा दे दिया. ऐसी खबरें हैं कि अभी पार्टी के और भी कई मंत्री पद छोड़ सकते हैं.
बताया जा रहा है कि जयंती नटराजन को लोकसभा चुनावों से पहले पार्टी के काम में लगाया जायेगा. केन्द्र में वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नटराजन के इस्तीफे को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने स्वीकार कर लिया है.
राष्ट्रपति भवन की एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई. विज्ञप्ति के मुताबिक तेल मंत्री एम वीरप्पा मोइली को पर्यावरण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
59 वर्षीय नटराजन राज्यसभा की सदस्य हैं और राज्यसभा में उनका तीसरा कार्यकाल है. वह तमिलनाडु की हैं. उन्हें दो साल पहले मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया था.
सूत्रों ने कहा कि उन्हें पार्टी में घोषणा पत्र और अन्य कायो’ के लिए लगाया जायेगा.