अम्मा नाम से मशहूर तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता अपनी ब्रांड इमेज को लेकर कुछ ज्यादा ही संजीदा हैं. पिछले महीने अम्मा ब्रांड से बेबी केयर किट लॉन्च हुआ तो अब अम्मा सीमेंट लॉन्च हो गया है.
गौरतलब है कि तमिलनाडु में अम्मा ब्रांड के कई प्रॉडक्ट लॉन्च हो चुके हैं. राज्य सरकार पहले ही नमक, कैंटीन, बीज, दवाएं और हाल ही में नवजात बच्चों के लिए बेबी केयर किट कम कीमत पर उपलब्ध करा रही है. अम्मा सीमेंट बेचने के लिए सरकार प्राइवेट विक्रेताओं से 2 लाख टन सीमेंट खरीदेगी और इसे कम कीमत पर गरीबों को बेचेगी. बाजार में 310 रुपये प्रति बैग मिलने वाला सीमेंट, सरकार 190 रुपये में ही उपलब्ध कराएगी.
स्थानीय निकाय से निर्माण की अनुमति पत्र प्राप्त व्यक्ति, 750 बैग सीमेंट खरीद सकता है. जिन लोगों को मकान रिपेयर कराना हैं वो 100 बैग सीमेंट खरीद सकेंगे. अम्मा सीमेंट राज्य के 470 सरकारी गोदामों में उपलब्ध कराया जाएगा. महिला संस्थाओं को इनकी बिक्री की जिम्मेदारी दी जाएगी. एक जमाने में मशहूर अभिनेत्री रहीं जयललिता के नाम पर चल रही योजनाएं राज्य में बहुत लोकप्रिय हैं. अम्मा कैंटीन जहां सिर्फ 1 रुपये में इडली मिलती है, राज्य भर में खूब सराही जा रही है. तीसरी बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनी जयललिता की लोकप्रियता इस साल हुए लोकसभा चुनावों में भी देखने को मिली थी. राज्य की 39 सीटों में से अम्मा की पार्टी ने 37 सीटों पर कामयाबी हासिल की थी.