एक तरफ कांग्रेस बेनी बाबू के मसले से निपटने और समाजवादी पार्टी को मनाने में लगी है वहीं एक दूसरे कांग्रेसी नेता ने पार्टी को और मुश्किल में डालने का काम किया. राज्यसभा में बुधवार को झारखंड के कांग्रेस सांसद प्रदीप बालमूचू ने जब जया बच्चन का फोटो खिंचा तो उन्हें भी इल्म नहीं होगा कि यह उन्हें और उनकी पार्टी को कितना महंगा पड़ने वाला है.
दो बार स्थगित होने के बाद दोपहर दो बजे राज्यसभा की कार्यवाही जब फिर शुरू हुई तो केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा को बर्खास्त करने की मांग पर एसपी के सदस्य और श्रीलंका तमिलों के मुद्दे पर डीएमके, एआईएडीएमके के सदस्य सदन में आसन के सामने आकर नारेबाजी कर रहे थे. हंगामे के बीच ही जया बच्चन को नाराज होकर कुछ कहते हुए देखा गया.
बेनी बाबू और श्रीलंकाई मुद्दे के कारण सदन जब एक बार फिर तीन बजे तक के लिए स्थगित किया गया तो जया बच्चन ने अपने सहयोगियों से कहा कि बालमुचू मोबाइल फोन से उनकी तस्वीर उतार रहे थे, जो उन्हें बर्दाश्त नहीं है.
अभिनेत्री से नेता बनीं जया की आपत्ति के बाद बालमुचू ने अपने मोबाइल से तस्वीरें डिलीट कर दी. इसके साथ ही कांग्रेस की अंबिका सोनी ने बालमुचू से कहा कि वह इस हरकत के लिए खेद जताएं. बालमुचू जया के पास गए और खेद भी जताया, लेकिन जया बच्चन नहीं मानीं और वह कुछ कहती सुनी गईं.