उनकी कलम के जादू की दुनिया कायल है, लेकिन उनकी कलम से इस बार हो गई एक गलती. यहां बात हो रही है मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर की, जिनके मुताबिक दंगा उत्तर प्रदेश में नहीं, बल्कि बिहार में हुआ है.
दरअसल, माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर अख्तर साहब ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने दंगों का दर्द झेल रहे उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर को मुजफ्फरपुर लिख दिया. आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर बिहार का एक जिला है.
छेड़छाड़ की एक वारदात के बाद यूपी के मुजफ्फरनगर और आस-पास के इलाकों में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई. इस घटना से लोगों में राज्य सरकार और प्रशासन के खिलाफ काफी गुस्सा है.
जावेद अख्तर भी इस वारदात से काफी दुखी हैं और उन्होंने इसकी तुलना रेप से की है. उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए ट्विटर को चुना, लेकिन उनसे एक गलती हो गई. उन्होंने अपने ट्वीट में मुजफ्फरनगर को मुजफ्फरपुर लिख दिया.

उनके ट्वीट के मुताबिक, 'जो कुछ भी मुजफ्फरपुर में हुआ, वह राष्ट्रीय शर्म है. वहां षड्यंत्र रचकर एकता, सौहार्द, शांति और सदियों पुरानी संस्कृति का रेप किया गया है.'
खबर लिखे जाने तक 256 लोग इस ट्वीट को रि-ट्वीट कर चुके हैं.