scorecardresearch
 

नया भारत बनाने में मदद करें जापानी निवेशक: मनमोहन

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जापानी निवेशकों से नए भारत के निर्माण के लिए निवेश की अपील की है. मनमोहन सिंह ने अपने अपील में कहा कि वह इस बार एक मिशन 'भारत-जापान के बहुपक्षीय रणनीतिक संबंध को मजबूत करने' के साथ यहां आए हैं.

Advertisement
X

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जापानी निवेशकों से नए भारत के निर्माण के लिए निवेश की अपील की है. मनमोहन सिंह ने अपने अपील में कहा कि वह इस बार एक मिशन 'भारत-जापान के बहुपक्षीय रणनीतिक संबंध को मजबूत करने' के साथ यहां आए हैं.

सिंह ने भारत और जापान के कारोबारी समुदाय द्वारा टोक्‍यो में आयोजित एक समारोह में कहा कि हमारे संबंधों में अब काफी बदलाव आया है और हमारा संबंध अब बहुपक्षीय है. जापान ना सिर्फ विकास सहायता का जरिया है बल्कि एशियाई सहयोग विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण निवेशक और भागीदार भी है.

उन्होंने कहा मेरे लिए जापान के साथ हर संपर्क सुखद, शिक्षाप्रद और अनूठा रहा है. इसने मुझे यह बताया कि दोनों देश साथ मिलकर कितना कुछ कर सकते हैं और हमने कितना काम किया है.

Advertisement
Advertisement