scorecardresearch
 

जापानी महिला पर्यटक से सामूहिक दुष्कर्म

भगवान बुद्ध की ज्ञान स्थली बोधगया में भ्रमण को आयी एक जापानी महिला पर्यटक के साथ बीती रात पांच अज्ञात लोगों ने अमवां गांव के नजदीक कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया.

Advertisement
X

भगवान बुद्ध की ज्ञान स्थली बोधगया में भ्रमण को आयी एक जापानी महिला पर्यटक के साथ बीती रात पांच अज्ञात लोगों ने अमवां गांव के नजदीक कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया.
पुलिस अधीक्षक सुशील खोपडे ने बताया कि पीड़ित महिला पर्यटक का नाम साची नोमूरा है और वह तोक्यो के इताबूलोताची की निवासी है. इन दिनों वह भारत के बौद्ध पर्यटक स्थलों के भ्रमण के लिए आयी हुई है. खोपडे ने बताया कि नोमूरा एक तिपहिया में बैठकर बीती रात गया रेलवे स्टेशन जा रही थी. रास्ते में अमवां गांव के समीप अज्ञात लोगों ने तिपहिया रोका और महिला पर्यटक को जबरन एक सुनसान स्थान पर ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. उन्होंने बताया कि इस संबंध में नोमूरा ने आज सुबह बोधगया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस इस सिलसिले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Advertisement
Advertisement