प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से पहले विदेश सचिव विजय गोखले ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) बहुपक्षीय मसलों पर चर्चा का मंच है. UNGA में अनुच्छेद 370 पर चर्चा हमारा एजेंडा नहीं है. यह भारत का आंतरिक मामला है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद पर भी चर्चा हो सकती है.
विजय गोखले ने कहा कि बहुपक्षीय बातचीत में जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण पर भी चर्चा हो सकती है. अपने अमेरिका दौरे पर पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र को संबोधित करेंगे. पीएम दूसरी बार सत्र को संबोधित करेंगे. इससे पहले साल 2014 में उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया था.
Foreign Secretary Vijay Gokhale: On 27th of September, the Prime Minister will address the United Nations General Assembly. This will be the fist time the Prime Minister will address the General Assembly in the high level segment after 2014. pic.twitter.com/T3FKBZwIna
— ANI (@ANI) September 19, 2019
एक सवाल के जवाब में विदेश सचिव ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा पीएम मोदी के विमान के लिए एयरस्पेस नहीं खोलना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. यह अंतरराष्ट्रीय कानूनों का खुला उल्लंघन है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस मामले को देखना चाहिए.
अमेरिका में पीएम मोदी का कार्यक्रम
विजय गोखले ने अमेरिका में पीएम मोदी के पूरे कार्यक्रम के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 27 सितंबर तक अमेरिका के दौरे पर होंगे. पीएम 21 सितंबर की देर शाम अमेरिका के लिए रवाना होंगे. इस दौरान देशहित से जुड़े मुद्दों और आतंकवाद के विषय पर बातचीत होगी. पीएम मोदी 22 सितंबर को एनर्जी सेक्टर के सीईओ से बातचीत करेंगे. हाउडी मोदी कार्यक्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पीएम मोदी के साथ मंच साझा करेंगे. 23 तारीख को क्लाइमेंट समिट कार्यक्रम होगा, जिसमें पीएम मोदी हिस्सा लेंगे.
विदेश सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ह्यूस्टन के बाद न्यूयॉर्क भी जाएंगे. वो अमेरिका दौरे के समय भारतीय समुदाय के साथ औद्योगिक जगत के लोगों से भी मुलाकात करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी कई द्विपक्षीय बैठकों में भी हिस्सा लेंगे.