scorecardresearch
 

हिजबुल के लिए नए आतंकी लाता था यह शख्स, कश्मीर पुलिस ने किया अरेस्ट

इश्तियाक गोउशबग पट्टन के रहने वाले फारूक अहमद वानी का बेटा है. सेना के ऑपरेशन में उत्तर कश्मीर के कई आतंकी मारे जाने के बाद इश्तियाक को हिजबुल ने नए लड़कों के भर्ती करने का काम दिया गया था

Advertisement
X
इश्तियाक अहमद वानी.
इश्तियाक अहमद वानी.

जम्मू कश्मीर पुलिस ने बारामुला से इश्तियाक अहमद वानी नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. इश्तियाक पर आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े होने का आरोप है. पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाश थी. बताया जा रहा है कि इश्तियाक पट्टन और पलहल्लन इलाके में युवाओं को हिजबुल से जुड़ने के लिए उकसाता था.    

मिली जानकारी के अनुसार, इश्तियाक गोउशबग पट्टन के रहने वाले फारूक अहमद वानी का बेटा है. सेना के ऑपरेशन में उत्तर कश्मीर के कई आतंकी मारे जाने के बाद इश्तियाक को हिजबुल ने नए लड़कों के भर्ती करने का काम दिया था.

बारामुला पुलिस ने इश्तियाक के चुंगल से 10 लड़कों को छुड़ाया है. इन सभी को उनके परिवार वालों को सौंप दिया गया है. बताया जा रहा है कि छुड़ाए गए 10 लड़कों में से चार लड़के हिजबुल से जुड़ने की तैयारी में थे.

Advertisement

इश्तियाक के खिलाफ पट्टन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया और जांच जारी है. पुलिस को शक है कि इश्तियाक के अलावा और भी लोग हिजबुल के लिए काम कर रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

Advertisement
Advertisement