जम्मू कश्मीर पुलिस ने बारामुला से इश्तियाक अहमद वानी नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. इश्तियाक पर आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े होने का आरोप है. पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाश थी. बताया जा रहा है कि इश्तियाक पट्टन और पलहल्लन इलाके में युवाओं को हिजबुल से जुड़ने के लिए उकसाता था.
मिली जानकारी के अनुसार, इश्तियाक गोउशबग पट्टन के रहने वाले फारूक अहमद वानी का बेटा है. सेना के ऑपरेशन में उत्तर कश्मीर के कई आतंकी मारे जाने के बाद इश्तियाक को हिजबुल ने नए लड़कों के भर्ती करने का काम दिया था.
बारामुला पुलिस ने इश्तियाक के चुंगल से 10 लड़कों को छुड़ाया है. इन सभी को उनके परिवार वालों को सौंप दिया गया है. बताया जा रहा है कि छुड़ाए गए 10 लड़कों में से चार लड़के हिजबुल से जुड़ने की तैयारी में थे.
इश्तियाक के खिलाफ पट्टन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया और जांच जारी है. पुलिस को शक है कि इश्तियाक के अलावा और भी लोग हिजबुल के लिए काम कर रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.