scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर: मंत्री का सुरक्षाकर्मी दो AK-47 लेकर फरार

जम्मू-कश्मीर के एक वरिष्ठ मंत्री का निजी सुरक्षा गार्ड (पीएसओ) शनिवार को दो एके-47 के साथ फरार हो गया. पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही है.

Advertisement
X

जम्मू-कश्मीर के एक वरिष्ठ मंत्री का निजी सुरक्षा गार्ड (पीएसओ) शनिवार को दो एके-47 के साथ फरार हो गया. पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही है.

फरार सुरक्षा गार्ड दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले का रहने वाला है. मंत्री के गार्ड के रूप में उसकी नियुक्ति 12 दिनों पहले हुई थी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'कॉन्स्टेबल निसार अहमद पंडित को लोक निर्माण मंत्री सैयद अल्ताफ बुखारी के साथ निजी सुरक्षा गार्ड के तौर पर तैनात किया गया था. अपनी ड्यूटी से वह दो एके-47 राइफलों के साथ फरार हो गया है.'

निसार का एक साथी नमाज अता करने के लिए गया था और उसने अपनी राइफल निसार के साथ छोड़ दी थी. निसार अपनी राइफल के साथ ही अपने साथी की राइफल भी साथ ले गया है. अधिकारी ने कहा, 'निसार के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और उसे पकड़ने के लिए व्यापक तलाशी शुरू कर दी गई है.'

इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement