जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां के केशवन इलाके में यात्रियों से भरी एक मिनीबस अनियंत्रित होकर सोमवार को गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में 35 लोगों की मौत होने की खबर है जबकि 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं. दुर्घटना में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है. हादसा सुबह करीब 8 बजकर 40 मिनट पर हुआ. इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किश्वाड़ में हुए हादसे पर दुख जताया है.
हादसे में घायल यात्रियों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. दुर्घटना स्थल पर बचाव कार्य में स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की मदद की और कई यात्रियों को हादसे का शिकार हुई मिनीबस में फंसे लोगों को बाहर निकाला. मौके पर राहत-बचाव काम जारी है. हालांकि अभी दुर्घटना में मारे गए लोगों की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
रिपोर्टों में कहा गया है कि मिनी बस संख्या JK17- 6787 केशवन से किश्तवाड़ की ओर जा रही थी. तभी यह बस श्रीगिरी के पास सड़क से फिसल गई और एक गहरी खाई में गिर गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि बस ओवर लोड थी.
Jammu & Kashmir: 5 people injured after a matador vehicle coming from Keshwan to Kishtwar fell into a gorge. The injured have been brought to a hospital. More details awaited. pic.twitter.com/GdWBOxtAzm
— ANI (@ANI) July 1, 2019
अधिकारियों के अनुसार, मिनीबस के खाई में गिरने की दुर्घटना सोमवार सुबर करीब 8 बजकर 40 मिनट पर हुई. यह मिनीबस केशवन से किश्तवाड़ की ओर जा रही थी. तभी यह अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. राहत-बचाव ऑपरेशन जारी है. पुलिस ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता यात्रियों का बचाव सुनिश्चित करना है.
इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किश्वाड़ में हुए हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि हादसे में मरने वाले लोगों के प्रति संवेदना जाहिर करता हूं और जो घायल हैं उनके जल्द से स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
For latest update on mobile SMS to 52424 for Airtel, Vodafone and idea users. Premium charges apply!!