सेना ने जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की तरफ से आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. सेना ने बयान जारी कर शनिवार को इसकी जानकारी दी. सेना ने बताया कि माछिल सेक्टर में आतंकियों के एक समूह ने घुसपैठ की कोशिश की, लेकिन सेना के जवानों ने उनके इस प्रयास को ध्वस्त कर दिया.
हालांकि इसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया. शुरुआत में आई रिपोर्टों में इसे पाकिस्तान की तरफ से संघर्षविराम का उल्लंघन बताया जा रहा था. मगर सेना ने बयान जारी साफ कर दिया कि यह सीजफायर नहीं बल्कि आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे जिसे नाकाम कर दिया गया है.
पाकिस्तान को ही भारी पड़े आतंकी-
पाकिस्तान को आतंक को पनाह देना भारी पड़ गया है. आज अफगान-पाक बॉर्डर पर दो आतंकियों ने हमला कर दिया. इस हमले में कम से कम 6 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं. पाकिस्तान में कबायली जिले उत्तरी वजीरिस्तान में इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के अनुसार, यह घटना तब हुई जब सैनिक पाक-अफगान सीमा के पास उत्तरी वजीरिस्तान के गुरबाज़ इलाके में गश्त कर रहे थे.
पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने उत्तरी वजीरिस्तान की घटना का जिक्र करते हुए कहा, "सीमा के दूसरी तरफ आतंकवादियों (अफगानिस्तान के साथ) ने पाकिस्तानी सेना के सैनिकों पर गोलीबारी की."