scorecardresearch
 

जम्मू में बदले गए दो चौक के नाम, सिटी चौक का नाम हुआ भारत माता चौक

जम्मू नगर निगम ने सिटी चौक का नाम बदलकर भारत माता चौक और सर्कुलर रोड चौक का नाम बदलकर अटल जी चौक कर दिया है.

Advertisement
X
सिटी चौक का नाम भारत माता चौक कर दिया गया (फोटो-ट्विटर)
सिटी चौक का नाम भारत माता चौक कर दिया गया (फोटो-ट्विटर)

  • जम्मू नगर निगम ने बदले दो चौक के नाम
  • उप महापौर ने रखा था प्रस्ताव, लगी मुहर

केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद जम्मू-कश्मीर में अहम बदलाव शुरू हो गए हैं. केंद्र सरकार के कई कानूनों को लागू करने के बाद अब जम्मू के दो चौक का नाम बदला गया है.

जम्मू नगर निगम (जेएमसी) ने सिटी चौक का नाम बदलकर भारत माता चौक और सर्कुलर रोड चौक का नाम बदलकर अटल जी चौक कर दिया है. हालांकि, जेएमसी के इस कदम का कई लोगों ने स्वागत किया तो कई लोग विरोध कर रहे हैं.

बीजेपी नेता ने रखा था प्रस्ताव

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की वरिष्ठ नेता और जेएमसी की उप महापौर पूर्णिमा शर्मा ने कहा कि मैंने करीब चार महीने पहले आम सभा में एक प्रस्ताव रखा था, जिसमें जनता की मांग पर ‘सिटी चौक' का नाम बदलकर ‘भारत माता चौक' रखने की मांग की गई थी.

Advertisement

दो चौक के बदले गए नाम

उप महापौर पूर्णिमा शर्मा ने कहा कि उस प्रस्ताव को पारित कर दिया गया और सिटी चौक का नाम बदलकर भारत माता चौक कर दिया गया. इसके साथ ही सर्कुलर रोड चौक का नाम भी अटल जी चौक कर दिया गया है.

हर साल फहराया जाता है तिरंगा

जम्मू के सिटी चौक पर हर साल गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा फहराया जाता है. बीजेपी के नेता कई सालों से इस चौक का नाम बदलकर भारत माता चौक करने की मांग कर रहे थे.

37 केंद्रीय कानून लागू

इससे पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जम्मू-कश्मीर में 37 केंद्रीय कानून को लागू करने की मंजूरी दी थी. इसमें भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और अपराध प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) समेत कई अहम कानून शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement