साउथ कश्मीर के पुलवामा इलाके में आतंकी गतिविधियां लगातार जारी है. इस बार मंगलवार को त्राल क्षेत्र में आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर ग्रेनेड से हमला किया. इस हमले में एक एसपीओ और एक नागरिक के घायल होने की खबर है.
यह हमला त्राल इलाके बस स्टैंड के पास टाउन हॉल रोड पर हुआ. पुलिस रक्षकों का दल इधर से गुजर रहा था, जब आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर हमला किया. आपको बता दें कि इस इलाके में रोजाना आतंकी वारदातें हो रही हैं.
#FLASH: Grenade attack on a police patrol party in Pulwama's Tral in Jammu and Kashmir; no loss of life reported so far. Details awaited. pic.twitter.com/KZDOjpQAGC
— ANI (@ANI) October 24, 2017
दो दिन पहले ही पुलवामा जिले के ट्राल इलाके के दादसेरा गांव में स्थानीय PDP लीडर के घर को आतंकियों ने न सिर्फ नुकसान पहुंचाया बल्कि फायरिंग करते हुए वारदात वाली जगह से फरार हो गए. वहीं 18 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में आतंकवादियों ने एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की गोली मारकर हत्या कर दी थी. त्राल इलाके के गुटरू गांव में एसपीओ हलीम गुज्जर के घर में आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलाई थी, जिससे उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. हमले को अंजाम देने के बाद आतंकवादी मौके से फरार हो गए थे.