केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने झारखंड के माओवादी प्रभावित झुमरा पहाड़ी क्षेत्र में आज मोटरसाइकिल से गांवों का चक्कर लगाया.
यात्रा के बाद रमेश ने कहा कि केंद्र इस इलाके के तीनों पड़ोसी जिलों के गांवों को विकसित करने के लिए शीघ्र ही झुमरा कार्य योजना (जेएपी) की घोषणा करेगा. जिन गांवों का रमेश ने मोटरसाइकिल से चक्कर लगाया वे अविकसित हैं.
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘इस योजना के तहत झुमरा वन क्षेत्र में अपनी सीमा साझा करने वाले बोकारो, हजारीबाग और रामगढ़ जिलों के गांवों में शीघ्र ही 250-300 करोड़ रुपये की जेएपी शुरू होगी.’ उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सड़क, शिक्षा एवं स्वास्थ्य केंद्र के काम हाथ में लिए जायेंगे.
रमेश ने कहा कि उन्होंने जिलों के उपायुक्तों से जेएपी को लागू करने के तौर तरीकों पर रिपोर्ट देने को कहा है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंत्री से कहा कि पुलिस संरक्षण में ही नक्सल प्रभावित गांवों में विकास कार्य किया जा सकता है. केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि गांवों में विकास पहुंचने के बाद नक्सलवाद की समस्या पर काबू पा लिया जाएगा.