scorecardresearch
 

16 महीने बाद जेल से रिहा हुए जगनमोहन रेड्डी

जेल में तकरीबन 16 महीने बिताने के बाद आखिरकार मंगलवार को वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी को रिहाई मिल गई. जेल के बाहर मौजूद उनके प्रशंसकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.

Advertisement
X

जेल में तकरीबन 16 महीने बिताने के बाद आखिरकार मंगलवार को वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी को रिहाई मिल गई. जेल के बाहर मौजूद उनके प्रशंसकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.

कडपा से सांसद जगन को शाम चार बजे चंचलगुड़ा जेल से रिहा कर दिया गया. उन्होंने जेल के बाहर मौजूद अपने समर्थकों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया. बाद में वह अपने काफिले के साथ अपने जुबिली हिल्स के लोटस पोंड स्थित आवास के लिए रवाना हो गए. वह एक बुलेटप्रूफ वाहन में सवार थे और कई सुरक्षाकर्मी उन्हें वहां से सुरक्षित निकालकर ले गए.

एक विशेष अदालत ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में सोमवार को उन्हें सशर्त जमानत दी थी. दिवंगत मुख्यमंत्री वाई.एस. राजशेखर रेड्डी के बेटे जगन को बीते साल मई महीने में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार किया था.

Advertisement
Advertisement